वाराणासी: जनपद के मिर्जामुराद क्षेत्र के डंगहरिया गांव के पास नेशनल हाईवे पर एक कार का टायर फट गया, जिससे अनियंत्रित होकर कार पलट गई. इस हादसे में कार सवार नेत्र चिकित्सक और टेक्नीशियन की मौत हो गई.
जानिए पूरा मामला
नेत्र चिकित्सक डॉ. संजय सिंह शनिवार की रात अपनी कार (यूपी 65.बी वाई.1576) पर सवार होकर प्रयागराज से टेक्नीशियन सुमित कुमार पांडेय संग वाराणसी आ रहे थे. इसी बीच डंगहरिया के पास कार का पिछला दाहिना टायर अचानक फटने से कार डिवाइडर पार करते हुए पलट गई. देर रात हुए इस हादसे में कार सवार चिकित्सक और टेक्नीशियन गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार मिर्जापुर जिले के नारायणपुर (जमुआ) निवासी डॉक्टर संजय सिंह भदवार स्थित हेरिटेज मेडिकल संस्थान में नेत्र चिकित्सक थे.