वाराणसी: मिर्जामुराद के सामने हाइवे के सर्विस रोड के उत्तरी लेन पर शुक्रवार को ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो महिलाओं की मौत हो गई. बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी होते ही गांव में कोहराम मच गया. वहीं, घायल युवक को बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही मिर्जामुराद पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बिहड़ा गांव निवासी सुभाष पटेल की पत्नी राधा देवी (35 वर्ष) कछवांरोड में एक कारपेट कारखाने में काम करती है. जिसे उसका भतीजा सनोज पटेल (25 वर्ष) बाइक से कारखाने में छोड़ने जा रहा था. गांव के मोड़ पर वकील गौड़ की पत्नी शांति देवी (48 वर्ष ) मिल गईं. शांति को कछवांरोड में दवा लेना था.
सनोज दोनों महिलाओं को बाइक पर बैठाकर निकल गया. जैसे ही बाइक ठठरा गांव के सामने पहुंची तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. जिससे शांति देवी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल राधा और सनोज को मिर्जामुराद थानाध्यक्ष दीपक कुमार राणावत ने बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजवाया. जहां इलाज के दौरान राधा ने भी दम तोड़ दिया. राधा के पति सुभाष पटेल छत्तीसगढ़ में रहकर काम करता है. राधा के चार बच्चे हैं. वहीं, दूसरी मृतक शांति देवी के भी चार बच्चे हैं. घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया.
यह भी पढे़ं:Varanasi विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में लिए गए कई बड़े फैसले, जानिए इसके बारे में