वाराणसी: जिले के पुरुषोत्तमपुर (मिल्कीपुर) गांव के पास एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौके पर मौत हो गई. दोनों बारात में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे. टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित पिकअप सड़क किनारे खंभे से जा टकरायी. वहीं हादसे के बाद मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों व परिजनों ने चक्काजाम कर किया. सूचना पाकर एसडीएम, सीओ समेत मिर्जामुराद व कपसेठी थानाप्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
क्या है मामला
जिले के गोपीगंज थानांतर्गत खानपुर गांव निवासी शेषधर बिंद का पुत्र संदीप बिंद व गुलाब बिंद का पुत्र अजय बिंद अपने रिश्तेदार के घर शुक्रवार की रात आई बारात में शामिल होने बाइक से आए थे. बारात में शामिल होने के बाद शनिवार सुबह दोनों चचेरे भाई बाइक से घर के लिए निकले. हेलमेट लगाकर बाइक संदीप चला रहा था, जबकि अजय पीछे बैठा था. कछवां-कपसेठी मार्ग पर पुरुषोत्तमपुर (मिल्कीपुर) गांव के सामने कछवां रोड की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने ओवरटेक करते समय सामने से आ रहे बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें-बेड के अभाव में भाजपा नेता की अस्पताल के गेट पर मौत
ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना के काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर ही शव को रखकर जाम लगा दिया. सूचना पाकर मृतक के रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए. शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया. एसडीएम ने कानूनी कारवाई कर मुआवजा राशि दिलवाए जाने के आश्वासन पर जाम समाप्त कराया.