वाराणसी: लालपुर-पाण्डेयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सांस्कृतिक संकुल के समीप गैस सिलेंडर लादे हुए ट्रक ने स्कूटी सवार जिम संचालक अशोक पटेल को कुचल दिया.वहीं हादसे में जिम संचालक की मौत (gym manager died in varanasi) हो गई. सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस ने CCTV फुटेज की मदद से आरोपी चालक को पकड़ कर ट्रक को कब्जे में ले लिया है.
वहीं आपको बता दें कि पहड़िया निवासी श्याम बाबू पटेल के इकलौते बेटे अशोक पटेल उम्र 48 वर्ष पांडेयपुर में जिम संचालित करते थे. वहीं शुक्रवार की देर रात वह स्कूटी से अपने घर जा रहे थे. वहीं सांस्कृतिक संकुल के समीप में स्कूटी मोड़ते समय तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मारी. टक्कर से जब अशोक सड़क पर गिर पड़े, तो ट्रक उनके सिर को कुचलता हुआ तेजी से आगे बढ़ गया. वहीं इस हादसे की सूचना पाकर लालपुर-पाण्डेयपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
वहीं अशोक के मोबाइल पर आई उनके पिता की कॉल से उनकी शिनाख्त हुई. जहां शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने ट्रक की तलाश शुरू की.वहीं सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से पता लगा कि ट्रक पर गैस सिलेंडर लदे हुए थे. पुलिस ने फुटेज की मदद से ट्रक को चिह्नित कर आरोपी चालक को रात में ही पकड़ लिया. वहीं अशोक की मौत के बाद उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. लालपुर पांडेयपुर थाने की पुलिस ने बताया कि आज पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा. आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उसका चालान कर उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव का सपना पूरा करेंगे सीएम योगी, वरुणा कॉरिडोर होगा बेहद खूबसूरत