ETV Bharat / state

ANPR तकनीक से ट्रैफिक पुलिस पकड़ेगी वाहन चोर

वाराणसी के अपर पुलिस उपायुक्त यातायात विकास कुमार ने बताया कि कमिश्नरेट वाराणसी में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत बने इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट कमांड सेंटर पर नियुक्त प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों के द्वारा Automatic number plate recognition (ANPR) तकनीक का उपयोग कर चोरी हुए संदिग्ध वाहनों का चिह्नीकरण किया जाएगा.

ANPR तकनीक से ट्रैफिक पुलिस पकड़ेगी वाहन चोर
ANPR तकनीक से ट्रैफिक पुलिस पकड़ेगी वाहन चोर
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 5:25 AM IST

वाराणसीः कमिश्नरेट बनने के बाद वाराणसी के ट्रैफिक व्यवस्था में नित नए बदलाव किए जा रहे हैं. ट्रैफिक व्यवस्था को गति प्रदान करने का कार्य वाराणसी यातायत पुलिस विभाग लगातार प्रयासरत है. वहीं अब पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के यातायात पुलिस द्वारा आधुनिक तकनीक एएनपीआर (Automatic number plate recognition ) का उपयोग करते हुए चोरी हुए वाहन व वाहन चोर को पकड़ा जाएगा.


ANPR तकनीक का होगा उपयोग

अपर पुलिस उपायुक्त यातायात विकास कुमार ने बताया कि कमिश्नरेट वाराणसी में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत बने इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट कमांड सेंटर पर नियुक्त प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों के द्वारा Automatic number plate recognition (ANPR) तकनीक का उपयोग कर चोरी हुए संदिग्ध वाहनों का चिह्नीकरण किया जाएगा. इन वाहनों को प्रत्येक चौराहे पर ड्यूटी पर कार्यरत यातायात पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा वायरलेस सिस्टम की मदद से पकड़ा जाएगा.

पढ़ें- इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को सभी 17 नगर निगमों में लागू करने के निर्देश

5 वर्षो के चोरी हुए वाहनों की हुई है फीडिंग

वहीं अपर पुलिस उपायुक्त यातायात विकास कुमार ने बताया कि इस व्यवस्था का क्रियान्वयन कल से प्रारंभ हो जाएगा. इसके लिए डाटा बेस तैयार कर लिया गया है. पूर्व के 5 वर्षों के सभी चोरी हुए वाहनों की फीडिंग कर ली गई है. पुलिसिंग में इस तकनीक के उपयोग से पूर्व में चोरी हुए वाहनों की प्राप्ति एवं भविष्य में वाहन चोरी पर अंकुश लगाने में कामयाबी मिलेगी. वहीं उन्होंने समस्त जनमानस से अपील की है कि भविष्य में उनके वाहन चोरी होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें जिससे त्वरित प्रभावी कार्रवाई की जा सके.

वाराणसीः कमिश्नरेट बनने के बाद वाराणसी के ट्रैफिक व्यवस्था में नित नए बदलाव किए जा रहे हैं. ट्रैफिक व्यवस्था को गति प्रदान करने का कार्य वाराणसी यातायत पुलिस विभाग लगातार प्रयासरत है. वहीं अब पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के यातायात पुलिस द्वारा आधुनिक तकनीक एएनपीआर (Automatic number plate recognition ) का उपयोग करते हुए चोरी हुए वाहन व वाहन चोर को पकड़ा जाएगा.


ANPR तकनीक का होगा उपयोग

अपर पुलिस उपायुक्त यातायात विकास कुमार ने बताया कि कमिश्नरेट वाराणसी में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत बने इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट कमांड सेंटर पर नियुक्त प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों के द्वारा Automatic number plate recognition (ANPR) तकनीक का उपयोग कर चोरी हुए संदिग्ध वाहनों का चिह्नीकरण किया जाएगा. इन वाहनों को प्रत्येक चौराहे पर ड्यूटी पर कार्यरत यातायात पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा वायरलेस सिस्टम की मदद से पकड़ा जाएगा.

पढ़ें- इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को सभी 17 नगर निगमों में लागू करने के निर्देश

5 वर्षो के चोरी हुए वाहनों की हुई है फीडिंग

वहीं अपर पुलिस उपायुक्त यातायात विकास कुमार ने बताया कि इस व्यवस्था का क्रियान्वयन कल से प्रारंभ हो जाएगा. इसके लिए डाटा बेस तैयार कर लिया गया है. पूर्व के 5 वर्षों के सभी चोरी हुए वाहनों की फीडिंग कर ली गई है. पुलिसिंग में इस तकनीक के उपयोग से पूर्व में चोरी हुए वाहनों की प्राप्ति एवं भविष्य में वाहन चोरी पर अंकुश लगाने में कामयाबी मिलेगी. वहीं उन्होंने समस्त जनमानस से अपील की है कि भविष्य में उनके वाहन चोरी होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें जिससे त्वरित प्रभावी कार्रवाई की जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.