ETV Bharat / state

गर्मी ने छीनी बनारस के घाटों की रौनक, सैलानियों को हो रही दिक्कत - वाराणसी में पारा चढ़ा

बढ़ती गर्मी ने बनारस की रौनक छीन ली है. गर्मी की वजह से सैलानियों का आना कम हो गया है. वहीं बनारस आए सैलानी गर्मी की वजह से कई ऐसे टूरिस्ट स्पॉट का लुत्फ नहीं उठा पा रहे हैं.

गर्मी ने छीनी बनारस के घाटों की रौनक.
author img

By

Published : Jun 4, 2019, 10:41 AM IST

Updated : Jun 4, 2019, 10:54 AM IST

वाराणसी: बढ़ती गर्मी ने बनारस की रौनक छीन ली है. शहर में जहां सैलानियों-दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ी थी, वहां इस समय सन्नाटा पसरा नजर आता है. बनारस के घाटों पर सैलानियों का आना कम हो गया है. आने वाले सैलानी शाम को कुछ तादाद में नजर आते हैं या फिर सुबह-ए-बनारस देखने समय थोड़े बहुत सैलानी पहुंचते हैं.

गर्मी ने छीनी बनारस के घाटों की रौनक.
  • 50 डिग्री तापमान की वजह से बनारस घूमने आए सैलानियों को काफी दिक्कत हो रही है.
  • जो सैलानी इस समय बनारस में हैं उनका कहना है कि वह सुबह दार्शनिक स्थलों पर जाते हैं या फिर शाम को सूरज ढलने के बाद निकलते हैं.
  • गर्मी के कारण कई ऐसी जगह हैं जहां वह घूमने का लुत्फ नहीं उठा पा रहे हैं.
  • बढ़ती गर्मी की वजह से लोग बीमार भी पड़ रहे हैं.
  • आने वाले सैलानियों का कहना है कि अगली बार से कभी गर्मी के समय में बनारस नहीं आएंगे.

मौसम एक्सपर्ट्स की मानें तो कई बार तेज धूप और उमस के बाद बौछार पड़ती है, लेकिन शहर के कुछ हिस्सों में ऐसा एक या दो दिन देखा गया. वहीं पूरा शहर गर्मी से तप रहा है. हालांकि इस समय प्री मानसून की बरसात होने लगती है, लेकिन ग्लोबल वार्मिंग के कारण लोगों को राहत नहीं मिल रही.

वाराणसी: बढ़ती गर्मी ने बनारस की रौनक छीन ली है. शहर में जहां सैलानियों-दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ी थी, वहां इस समय सन्नाटा पसरा नजर आता है. बनारस के घाटों पर सैलानियों का आना कम हो गया है. आने वाले सैलानी शाम को कुछ तादाद में नजर आते हैं या फिर सुबह-ए-बनारस देखने समय थोड़े बहुत सैलानी पहुंचते हैं.

गर्मी ने छीनी बनारस के घाटों की रौनक.
  • 50 डिग्री तापमान की वजह से बनारस घूमने आए सैलानियों को काफी दिक्कत हो रही है.
  • जो सैलानी इस समय बनारस में हैं उनका कहना है कि वह सुबह दार्शनिक स्थलों पर जाते हैं या फिर शाम को सूरज ढलने के बाद निकलते हैं.
  • गर्मी के कारण कई ऐसी जगह हैं जहां वह घूमने का लुत्फ नहीं उठा पा रहे हैं.
  • बढ़ती गर्मी की वजह से लोग बीमार भी पड़ रहे हैं.
  • आने वाले सैलानियों का कहना है कि अगली बार से कभी गर्मी के समय में बनारस नहीं आएंगे.

मौसम एक्सपर्ट्स की मानें तो कई बार तेज धूप और उमस के बाद बौछार पड़ती है, लेकिन शहर के कुछ हिस्सों में ऐसा एक या दो दिन देखा गया. वहीं पूरा शहर गर्मी से तप रहा है. हालांकि इस समय प्री मानसून की बरसात होने लगती है, लेकिन ग्लोबल वार्मिंग के कारण लोगों को राहत नहीं मिल रही.

Intro:वाराणसी। मौसम ने बनारस की रौनक छीन ली है। उत्तर प्रदेश में पड़ रही प्रचंड गर्मी गर्मी के कारण वाराणसी में चहल-पहल की रौनक खत्म होती नजर आ रही है। राज्य के महत्वपूर्ण टूरिस्ट स्पॉट शहर में जहां सैलानियों दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ी रहती थी, वहां सन्नाटा पसरा नजर आता है। बनारस के घाटों पर सैलानियों की भीड़ का आना ठप हो गया है। साथ ही आने वाले सैलानी या तो शाम को कुछ तादाद में नजर आ जाते हैं या फिर सुबह बनारस देखने थोड़े बहुत सैलानी आते हैं, लेकिन यह तादाद भी लगातार कम होती दिखाई दे रही है।


Body:VO1: आने वाले सैलानियों का कहना है 50 डिग्री तापमान बनारस में समय रह रहा है। जिसके कारण यहां घूमने आने में काफी तकलीफ हो रही है। जो सैलानी इस समय बनारस में पहुंच चुके हैं उनका कहना है कि या तो वह सुबह निकल कर दार्शनिक स्थलों पर जाते हैं या फिर शाम को सूरज ढलने के बाद निकलते हैं जिस कारण कई ऐसी जगह है जहां वह घूमने का लुत्फ नहीं उठा पा रहे हैं। दिन में पड़ रही प्रचंड गर्मी और तेज धूप के कारण त्वचा को भी नुकसान हो रहा है और हमारे देश में इतनी गर्मी ना पड़ने के कारण कई तरह से बीमारियां भी उन्हें घेर रही हैं। बढ़ता तापमान उनको होटलों में रहने के लिए मजबूर कर रहा है और बनारस के कई ऐसे टूरिस्ट स्पॉट है जहां पर वह अपनी इस ट्रिप में घूमने का आनंद नहीं ले पा रहे हैं। आने वाले सैलानियों का यह कहना है कि कोशिश यही है कि अगली बार से कभी गर्मी में बनारस ना आना पड़े। तपती गर्मी में इस बात का भी इंतजार किया जा रहा है कि किसी तरह थोड़ी ठंडी हवा और कुछ बौछार पड़ जाए।

बाइट: ड्यूक, इटली से आये टूरिस्ट


Conclusion:VO2: मौसम के एक्सपर्ट्स की माने तो कई बार तेज धूप और उमस होने के बाद बौछार पड़ती है लेकिन शहर के कुछ हिस्सों में ऐसा एक या 2 दिन देखा गया है उसके अलावा गर्मी ने पूरे शहर को अपने वश में कर रखा है हालांकि यह समय ऐसा होता है कि प्री मानसून की बरसात होने लगती है लेकिन ग्लोबल वार्मिंग के असर के कारण अब प्री मॉनसून भी आगे से रखते नजर आ रहे हैं और इसी कारण बढ़ती गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिल रही गंगा किनारे होने के बाद भी शहर में उमस और तपन का माहौल है यहां तक कि गंगा किनारे घाटों पर भी लोगों को राहत नहीं मिलती क्योंकि नदी भी प्रचंड गर्मी के कारण तप रही है।

नोट: वाराणसी से गर्मी की एक खबर सारनाथ के विसुअल के साथ भेजी गई थी, उसके विसुअल इस खबर में इस्तेमाल किये जा सकते हैं, वेरिएशन अच्छा बनेगा।

वॉक थ्रू: अर्निमा द्विवेदी
Last Updated : Jun 4, 2019, 10:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.