ETV Bharat / state

वाराणसी: कोविड-19 स्पेशल ट्रेन से करोड़ों की सोने की ईंट बरामद - covid-19 special train

कोविड-19 स्‍पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू होने के बाद से तस्‍करी भी शुरू हो गयी है. यूपी के वाराणसी में मुखबिर की सूचना मिलने के बाद राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम ने करोड़ों की सोने की ईंट बरामद की है.

etv bharat
करोड़ों की सोने की ईंट बरामद.
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 3:38 AM IST

वाराणसी: राजस्व खुफिया निदेशालय वाराणसी टीम को बुधवार को भारी मात्रा में विदेशी मूल की तस्करी की सूचना मिली थी. इसके आधार पर टीम ने दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से डेढ़ करोड़ की कीमत की सोने की ईंटों को कोविड-19 स्पेशल ट्रेन के एसी कोच से बरामद किया है. इस दौरान टीम ने दो व्यक्तियों को अरेस्ट भी किया है.

डीआरआई के अधिकारियों की मानें तो सोने के ईंट हावड़ा (कोलकाता) से नई दिल्ली और लखनऊ (यूपी) तक ले जाये जाने की सूचना थी. इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डीआरआई वाराणसी के अधिकारियों ने दो व्यक्तियों को ट्रेन नंबर 02301 (हावड़ा-नई दिल्ली COVID-19 एसी स्पेशल मेल) के बी-2 कोच से पं. दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर 4-5 अक्टूबर की मध्य रात्रि में इंटरसेप्ट किया. पकड़े गए यात्री सुलतानपुर (यूपी) के निवासी हैं.

उनकी तलाशी के दौरान 1-1 किलोग्राम (लगभग) वजन वाले विदेशी सोने की 3 ईंट बरामद हुई, जिनकी कीमत लगभग 1.51 करोड़ रुपये बताई जा रही है. सोने की ईंटों को म्यांमार के रास्ते कोलकाता ले जाया गया था, जहां से इसे लखनऊ और दिल्ली भेजा जा रहा था. बरामद सोना जब्त कर लिया गया है. साथ ही दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

गिरफ्तार व्यक्तियों द्वारा दिए गए इनपुट के आधार पर लखनऊ और पटना में एक साथ तलाशी और छापे की कार्रवाई की गई, जिसमें 1.1 करोड़ भारतीय रुपये और 5.45 लाख के बराबर की विदेशी मुद्रा बरामद हुई है. इस संबंध में मास्टरमाइंड को भी गिरफ्तार किया गया है. अन्य स्थानों पर जांच के लिए कोलकाता, सुलतानपुर, लखनऊ में विभिन्न स्थानों पर जांच की जा रही है.

वाराणसी: राजस्व खुफिया निदेशालय वाराणसी टीम को बुधवार को भारी मात्रा में विदेशी मूल की तस्करी की सूचना मिली थी. इसके आधार पर टीम ने दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से डेढ़ करोड़ की कीमत की सोने की ईंटों को कोविड-19 स्पेशल ट्रेन के एसी कोच से बरामद किया है. इस दौरान टीम ने दो व्यक्तियों को अरेस्ट भी किया है.

डीआरआई के अधिकारियों की मानें तो सोने के ईंट हावड़ा (कोलकाता) से नई दिल्ली और लखनऊ (यूपी) तक ले जाये जाने की सूचना थी. इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डीआरआई वाराणसी के अधिकारियों ने दो व्यक्तियों को ट्रेन नंबर 02301 (हावड़ा-नई दिल्ली COVID-19 एसी स्पेशल मेल) के बी-2 कोच से पं. दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर 4-5 अक्टूबर की मध्य रात्रि में इंटरसेप्ट किया. पकड़े गए यात्री सुलतानपुर (यूपी) के निवासी हैं.

उनकी तलाशी के दौरान 1-1 किलोग्राम (लगभग) वजन वाले विदेशी सोने की 3 ईंट बरामद हुई, जिनकी कीमत लगभग 1.51 करोड़ रुपये बताई जा रही है. सोने की ईंटों को म्यांमार के रास्ते कोलकाता ले जाया गया था, जहां से इसे लखनऊ और दिल्ली भेजा जा रहा था. बरामद सोना जब्त कर लिया गया है. साथ ही दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

गिरफ्तार व्यक्तियों द्वारा दिए गए इनपुट के आधार पर लखनऊ और पटना में एक साथ तलाशी और छापे की कार्रवाई की गई, जिसमें 1.1 करोड़ भारतीय रुपये और 5.45 लाख के बराबर की विदेशी मुद्रा बरामद हुई है. इस संबंध में मास्टरमाइंड को भी गिरफ्तार किया गया है. अन्य स्थानों पर जांच के लिए कोलकाता, सुलतानपुर, लखनऊ में विभिन्न स्थानों पर जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.