वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज काशी गंगा महोत्सव सांस्कृतिक प्रतियोगिता माध्यमिक शिक्षा तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. इस कार्यक्रम की शुरुआत राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी ने दीप जलाकर की. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करना है.
इसे भी पढ़ेः मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 40 जोड़ों ने थामा एक-दूसरे का हाथ
जिससे देश-विदेश में भी भारत का नाम रोशन कर सकें. कार्यक्रम में जिले से आये हुए विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने गीत, नृत्य, संगीत में प्रतिभाग लिया. आपको बता दें कि यह सांस्कृतिक कार्यक्रम सब जूनियर, जूनियर और सीनियर तीन वर्गों में हो रहा है. कार्यक्रम में राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी ने कहा कि काशी को विश्व की सांस्कृतिक नगरी कहा जाता है. कोई भी कला संगीत किसी को नहीं सिखाता, यह एक भाव होता है.