वाराणसीः जिले में मंगलवार को टेंट व्यापारियों ने जमकर प्रदर्शन किया. इनका कहना है कि सारे दुकान-मॉल-जिम आदि को कुछ समय के लिए खोला जा रहा है, लेकिन टेंट व्यापारियों को ऐसी कोई छूट नहीं मिल रही है. जिसे लेकर उन्होंने गृह मंत्री तक को लेटर लिख दिया, लेकिन जब इस पर कोई कार्यवाही होती नहीं नजर आई है तो अब टेंट व्यापारी आंदोलन करने लगे हैं. वाराणसी के मुख्यालय पहुंचकर टेंट व्यापारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया.
जिलाधिकारी वाराणसी कौशल राज शर्मा से मिलकर टेंट, कैटरर्स, लॉन संचालकों ने कहा कि विगत कई दिनों से वाराणसी टेंट व्यवसाई एसोसिएशन और उनसे जुड़े व्यापारी अपनी समस्याओं को मांग पत्र के रूप में सोशल मीडिया, समाचार पत्रों के माध्यम से केंद्रीय गृहमंत्री, जिलाधिकारी एवं वाराणसी के जनप्रतिनिधियों तक अपनी बात पहुंचाई, लेकिन अभी तक उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं.
अपनी मांग को लेकर आज से टेंट व्यापारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शास्त्री घाट से जिला मुख्यालय तक लोकतांत्रिक तरीके से विरोध मार्च निकाला, जिसका ज्ञापन मंगलवार को जिलाधिकारी वाराणसी कौशल शर्मा ने लिया. इस दौरान डीएम ने व्यवसायियों को आश्वासन दिलाया कि उनकी मांगें यथा शीघ्र ही पूरी कराने की कोशिश की जाएगी.