वाराणसीः दुर्गाकुंड स्थित इस्कॉन मंदिर में रविवार को स्वामी प्रभुपाद का जन्मोत्सव मनाया गया. यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. अभयचरणविंद भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद के जन्मोत्सव में पहले उनको पंचगव्य से स्नान कराया गया. मंत्रोचार के बीच प्रभु श्रीपाद का अभिषेक कराया गया. इस मौके पर मंदिर परिसर में 'हरे रामा-हरे कृष्णा' नाम जप किया गया. भक्तों ने भी सामूहिक तौर पर स्वामी जी का अभिषेक कर उनका जन्म उत्सव मनाया.
इसे भी पढ़ेंः- वाराणसी: मंदिर में दिखी देश की अखंडता, पहली बार कई राज्यों से आये फूलों से सजे बटुक भैरव
स्वामी प्रभुपाद ने पूरे विश्व में की है इस्कॉन मंदिर की स्थापना
सेवक इस्कॉन मंदिर जनार्दन अर्जुन दास ने बताया कि आज हम लोग स्वामी प्रभुपाद का जन्म उत्सव मना रहे हैं. प्रभुपाद का पंचगव्य से अभिषेक किया गया. मंदिर में घंटी बजाकर और शंखनाद के साथ प्रभु का अभिषेक किया गया. अभिषेक के उपरांत प्रभु का पुष्पों से अभिषेक किया गया. पूरे विधि विधान के साथ स्वामी जी का उत्सव प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मनाया गया. इसके साथ ही देर शाम से भंडारे की शुरुआत होगी. स्वामी जी ने पूरे विश्व में भगवान श्रीकृष्ण के प्रचार-प्रसार हेतु इस्कॉन मंदिर की स्थापना की है.