ETV Bharat / state

अयोध्या राम मंदिर में होगा काशी में बना पुष्पक विमान, कलाकार गढ़ रहे हैं कण कण में राम - काशी में बना पुष्पक विमान

अयोध्या में राम मंदिर जब बनकर तैयार हो जाएगा, तब वहां रामभक्तों को शिव की नगरी काशी की काष्ठ कला भी दर्शन होंगे. राम मंदिर म्यूजियम में लकड़ी पर श्रीराम के जीवन चरित्र के अलावा पुष्पक विमान भी श्रद्धालुओं को भावविभोर करेगा. फिलहाल बनारस के कारीगर लकड़ियों के कण कण में राम को उकेरने में जुटे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 23, 2022, 8:17 PM IST

Updated : Aug 24, 2022, 12:32 PM IST

वाराणसी : काशी की विश्व प्रसिद्ध कारीगरी अब राम के दरबार में भी अपनी हाजिरी लगाएगी. इसके लिए काशी के काष्ठ कला के कारीगरों को भव्य राम मंदिर में बनने वाले म्यूजियम के लिए ऑर्डर भी मिला है. वाराणसी के कलाकार राम मंदिर म्यूजियम में श्रीराम के जीवन से जुड़ी झांकियां तैयार करेंगे.

पुष्पक विमान, जिस पर बैठकर श्रीराम वापस अयोध्या लौटे, उसकी प्रतिकृति बनाने की कोशिश की गई है.
पुष्पक विमान, जिस पर बैठकर श्रीराम वापस अयोध्या लौटे, उसकी प्रतिकृति बनाने की कोशिश की गई है.
अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. राम मंदिर में कई सारे भवन शामिल होंगे. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट की प्लानिंग के मुताबिक, राम मंदिर परिसर में श्रीराम के जीवन पर आधारित म्यूजियम भी बनाया जाएगा. इस म्यूजियम में भक्त भगवान राम से जुड़ी हुई कथा से रूबरू हो सकेंगे. इस म्यूजियम में काशी की काष्ठ कला को भी स्थान दिया जाएगा. भगवान राम के अद्भुत दरबार और उनके जीवन पर बनी झांकी के साथ एक बड़े पुष्पक विमान को बनाने का ऑर्डर दिया गया है. लकड़ी कारोबारी बिहारी लाल अग्रवाल का दावा है कि राम मंदिर ट्रस्ट से बातचीत चल रही है. अगले 2 महीने में वह इन मॉडलों को तैयार कर श्री राम के दरबार में समर्पित कर देंगे.
काशी में बना पुष्पक विमान
300 से ज्यादा महिलाएं इसमें शामिल : इस कला से जुड़ी हुई डिज़ाइनर शुभी अग्रवाल बताती हैं कि अयोध्या के राम मंदिर में राम दरबार को सजाने के लिए 300 से ज्यादा महिलाएं और 50 से ज्यादा परिवार दिन रात काम कर रहे हैं. राम मंदिर झांकी और पुष्पक विमान के अलावा लकड़ियों पर राम के जीवन से जुड़ी कथा को उकेरा जा रहा है. कारीगर बिहारी लाल अग्रवाल बताते हैं कि यह पहला ऐसा मौका होगा, जब इस तरीके का एक भव्य पुष्पक विमान लकड़ी पर उकेरा मिलेगा. यह अब तक की पहली कारीगरी होगी. उन्होंने बताया कि यह पुष्पक विमान देखने में बिल्कुल उसी पुष्पक विमान की तरह होगा, जिसमें भगवान राम बैठकर के अयोध्या वापस आए थे. झांकी को लेकर के तैयारियां पूरी हो गई है. फिलहाल सभी कारीगर दिन रात निर्माण में लगे हुए हैं और जल्द ही इसे ट्रस्ट से बातचीत कर म्यूजियम में स्थापित किया जाएगा.
story of Ram on wood
श्रीराम कथा के सभी प्रसंगों का काशी में हो रहा है निर्माण.


बताते चलें कि विश्वनाथ धाम बनने के बाद विश्वनाथ धाम के मॉडल की चर्चा पूरे देश में हो रही है . इसके साथ ही बकायदा लकड़ी पर बने विश्वनाथ धाम मॉडल की देश विदेश से डिमांड हो रही है. इसी क्रम में अब राम मंदिर का भव्य मॉडल न सिर्फ देश विदेश के लोगों के मन भा रहा है बल्कि राम दरबार में भी अभी अपनी हाजिरी लगाएगा.

पढ़ें : OTT ने लोकल कलाकारों को दिलाई पहचान, पूर्वांचल में बन रही फिल्मों में मिला चांस

वाराणसी : काशी की विश्व प्रसिद्ध कारीगरी अब राम के दरबार में भी अपनी हाजिरी लगाएगी. इसके लिए काशी के काष्ठ कला के कारीगरों को भव्य राम मंदिर में बनने वाले म्यूजियम के लिए ऑर्डर भी मिला है. वाराणसी के कलाकार राम मंदिर म्यूजियम में श्रीराम के जीवन से जुड़ी झांकियां तैयार करेंगे.

पुष्पक विमान, जिस पर बैठकर श्रीराम वापस अयोध्या लौटे, उसकी प्रतिकृति बनाने की कोशिश की गई है.
पुष्पक विमान, जिस पर बैठकर श्रीराम वापस अयोध्या लौटे, उसकी प्रतिकृति बनाने की कोशिश की गई है.
अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. राम मंदिर में कई सारे भवन शामिल होंगे. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट की प्लानिंग के मुताबिक, राम मंदिर परिसर में श्रीराम के जीवन पर आधारित म्यूजियम भी बनाया जाएगा. इस म्यूजियम में भक्त भगवान राम से जुड़ी हुई कथा से रूबरू हो सकेंगे. इस म्यूजियम में काशी की काष्ठ कला को भी स्थान दिया जाएगा. भगवान राम के अद्भुत दरबार और उनके जीवन पर बनी झांकी के साथ एक बड़े पुष्पक विमान को बनाने का ऑर्डर दिया गया है. लकड़ी कारोबारी बिहारी लाल अग्रवाल का दावा है कि राम मंदिर ट्रस्ट से बातचीत चल रही है. अगले 2 महीने में वह इन मॉडलों को तैयार कर श्री राम के दरबार में समर्पित कर देंगे.
काशी में बना पुष्पक विमान
300 से ज्यादा महिलाएं इसमें शामिल : इस कला से जुड़ी हुई डिज़ाइनर शुभी अग्रवाल बताती हैं कि अयोध्या के राम मंदिर में राम दरबार को सजाने के लिए 300 से ज्यादा महिलाएं और 50 से ज्यादा परिवार दिन रात काम कर रहे हैं. राम मंदिर झांकी और पुष्पक विमान के अलावा लकड़ियों पर राम के जीवन से जुड़ी कथा को उकेरा जा रहा है. कारीगर बिहारी लाल अग्रवाल बताते हैं कि यह पहला ऐसा मौका होगा, जब इस तरीके का एक भव्य पुष्पक विमान लकड़ी पर उकेरा मिलेगा. यह अब तक की पहली कारीगरी होगी. उन्होंने बताया कि यह पुष्पक विमान देखने में बिल्कुल उसी पुष्पक विमान की तरह होगा, जिसमें भगवान राम बैठकर के अयोध्या वापस आए थे. झांकी को लेकर के तैयारियां पूरी हो गई है. फिलहाल सभी कारीगर दिन रात निर्माण में लगे हुए हैं और जल्द ही इसे ट्रस्ट से बातचीत कर म्यूजियम में स्थापित किया जाएगा.
story of Ram on wood
श्रीराम कथा के सभी प्रसंगों का काशी में हो रहा है निर्माण.


बताते चलें कि विश्वनाथ धाम बनने के बाद विश्वनाथ धाम के मॉडल की चर्चा पूरे देश में हो रही है . इसके साथ ही बकायदा लकड़ी पर बने विश्वनाथ धाम मॉडल की देश विदेश से डिमांड हो रही है. इसी क्रम में अब राम मंदिर का भव्य मॉडल न सिर्फ देश विदेश के लोगों के मन भा रहा है बल्कि राम दरबार में भी अभी अपनी हाजिरी लगाएगा.

पढ़ें : OTT ने लोकल कलाकारों को दिलाई पहचान, पूर्वांचल में बन रही फिल्मों में मिला चांस

Last Updated : Aug 24, 2022, 12:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.