वाराणसी : 100 साल से ज्यादा पुरानी माता अन्नपूर्णा की प्रतिमा आज वाराणसी पहुंचेगी. इसे लेकर वाराणसी में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि वाराणसी में आने से पहले वाराणसी से सटे जिले की सीमाओं का रूट भी प्रशासन द्वारा निर्धारित कर दिया गया है. आज प्रतिमा के स्वागत के लिए वाराणसी में भव्य तैयारियां की गई हैं. इसके अतिरिक्त 15 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों निर्माणाधीन विश्वनाथ कॉरिडोर में इस प्रतिमा की स्थापना की जानी है.
14 नवंबर को पहुंचेगी काशी, 15 को स्थापना
दरअसल, ब्रिटिश काल में 100 वर्ष से भी अधिक पहले काशी से कनाडा गई मां अन्नपूर्णा की दुर्लभ प्रतिमा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोशिशों से भारत को वापस मिली है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद को यह सौंपी जाएगी. मां अन्नपूर्णा 18 जिलों में भक्तों को दर्शन देते हुए, आज काशी पहुंचेगी. अगले दिन (15 नवम्बर) देवोत्थान एकादशी के खास मौके पर श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के नवीन परिसर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधि-विधान से प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा करेंगे.
11 नवंबर को यूपी सरकार को सौंपी गई
बता दें, वाराणसी से सैकड़ों साल पहले गायब हुई, अन्नपूर्णा माता की इस प्रतिमा को कनाडा के एक म्यूजियम में कनाडा में रहने वाली एक भारतीय मूल की महिला ने रखा था. इसकी पहचान करने के बाद भारत सरकार तक यह सूचना पहुंचाई गई थी. इसके बाद भारत सरकार के प्रयासों से यह प्रतिमा वापस भारत को 11 नवंबर को सौंपी गई है. दिल्ली में हुए आयोजन में अन्नपूर्णा माता की प्रतिमा को यूपी सरकार को सौंपा गया. जिसके बाद 18 जिलों से होते हुए यह अन्नपूर्णा माता की प्रतिमा रविवार को काशी पहुंचेगी.
अर्चक मंडल करेगा प्राण-प्रतिष्ठा
काशी विद्वत परिषद के महामंत्री राम नारायण द्विवेदी ने बताया कि बलुआ पत्थर से बनी मां अन्नपूर्णा की दुर्लभ प्रतिमा को प्राण-प्रतिष्ठा से पहले चांदी से जड़ित किया जाएगा. इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथ से मां अन्नपूर्णा की दुलर्भ प्रतिमा प्राप्त करने के बाद, काशी विद्वत परिषद की मौजूदगी में मंदिर के अर्चक मंडल के 11 ब्राह्मण प्राण-प्रतिष्ठा कराएंगे. काशी विश्वनाथ परिसर के ईशान कोण में रानी भवानी उत्तरी गेट के बगल में मां की प्रतिमा स्थापित होगी. ऐसा बताया जा रहा है कि इस प्रतिमा के साथ माता पार्वती, कुबेर और कुछ अन्य प्रतिमाओं की स्थापना कार्यक्रम को भी पूर्ण किया जाएगा. यह वह प्रतिमाएं हैं जो मंदिर विस्तारीकरण के तहत अपने स्थानों से हटाई गई थीं. अब इन्हें पुनः स्थापित करके विश्वनाथ कॉरिडोर के पुराने रूप को लौटने की तैयारी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- मनोज तिवारी का कांग्रेस पर निशाना, कहा- 'राहुल गांधी के लिए हिंदुत्व दो तरह का है'
प्रमुख मंदिरों से होकर गुजरेगी प्रतिमा
14 नवंबर को वाराणसी जनपद में अन्नपूर्णा माता मूर्ति रूट- जौनपुर बॉर्डर, पिंडरा गांव के अंदर से, बाबतपुर, अतुलानंद स्कूल, सर्किट हाउस, चौकाघाट, तेलियाबाग, रथयात्रा, मडुवाडीह-BLW रोड, लंका मालवीय चौराहा, दुर्गाकुंड
15 नवंबर को वाराणसी जनपद में अन्नपूर्णा माता मूर्ति रूट- दुर्गाकुंड, गुरुधाम चौराहा, विजया माल, ब्रॉडवे होटल, मदन पूरा, गोदौलिया, श्री काशी विध्वनाथ मंदिर
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप