वाराणसी: जिले के कमिश्नरी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में यूपी के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी ने शिक्षक सोनल चतुर्वेदी, रिशा कुमारी, मनोज कुमार, प्रियंका सिंह एवं शशांक सिंह को नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. नियुक्ति पत्र पाते ही नवनियुक्त सहायक अध्यापकों के चेहरे चमक उठे.
50 लाख बच्चों की संख्या बढ़ी
इस अवसर पर मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश प्रगति की ओर अग्रसर है और निरंतर हर क्षेत्र में सुधार आया है. शिक्षा के क्षेत्र में भी व्यापक स्तर पर सुधार हुआ है. उन्होंने बेसिक शिक्षा में हुए सुधार का उल्लेख करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की 159000 प्राथमिक विद्यालयों में पहले एक करोड़ 34 लाख बच्चे शिक्षारत रहे, किंतु वर्तमान में इन्हीं विद्यालयों में बच्चों की संख्या बढ़कर एक करोड़ 80 लाख हो गई है. यानी 50 लाख बच्चों की संख्या बढ़ी है.
योगी सरकार में प्राथमिक विद्यालयों का स्तर बदला है
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की हमेशा सोच रही है कि प्राथमिक विद्यालय का स्तर एवं शिक्षा व्यवस्था कान्वेंट विद्यालयों से ऊपर हो. उत्तर प्रदेश की सरकार देश की पहली ऐसी सरकार है, जिसने प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को निःशुल्क ड्रेस, जूता-मोजा, स्वेटर आदि उपलब्ध कराया. निश्चित रूप से इससे बच्चों एवं अभिभावकों का मन बढ़ा है. इसका परिणाम है कि प्राथमिक विद्यालयों में 50 लाख से अधिक नए बच्चों की संख्या बढ़ी है.
वहीं वाराणसी जनपद की चर्चा करते हुए मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि वाराणसी में कई ऐसे सरकारी प्राथमिक विद्यालय हैं. जहां नाम लिखाने के लिए मारामारी हैं. इतना ही नहीं वाराणसी जनपद के प्राथमिक विद्यालयों में तो 'सीटें फुल है' का बोर्ड लगा दिया गया है. इसी क्रम में मंत्री उपेंद्र तिवारी हरहुआ विकासखंड के कोईराजपुर स्थित संत अतुलानंद कन्वेंट स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में वाराणसी जनपद के 230 तथा जनपद जौनपुर के 1600 नवनियुक्त चयनित सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराएं.
इस अवसर पर विधायक डॉ अवधेश सिंह, विधायक रोहनिया सुरेंद्र नारायण सिंह, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के अलावा पार्टी पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी सहित भारी संख्या में नवनियुक्त चयनित सहायक अध्यापक एवं उनके अभिभावक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.