ETV Bharat / state

कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट पर काशी के अस्पताल, बनाये गए विशेष वार्ड

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोरोना वायरस को लेकर विशेष अलर्ट है. यहां शहर के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए स्पेशल वार्ड तैयार करने के निर्देश दिए जा चुके हैं.

etv bharat
कोरोना के मरीजों के लिए बनाए गए स्पेशल वार्ड.
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 11:36 AM IST

वाराणसी: चीन में फैले कोरोना वायरस की दस्तक भारत में होने के बाद पूरे देश में अलर्ट देखने को मिल रहा है. लगातार नए संदिग्ध मरीज सामने आने से विशेष सतर्कता बरती जा रही है. आगरा में 6 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद अब प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. वहीं पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में इसे लेकर ऐतिहातन सतर्कता बढ़ा दी गई है.

एयरपोर्ट पर जांच के लिए बने स्पेशल और हेल्प डेस्क

कोरोना के मरीजों के लिए बनाए गए स्पेशल वार्ड.

बनारस पर्यटकों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण स्थल माना जाता है और यहां आने वाले पर्यटकों को एयरपोर्ट पर ही विशेष जांच के बाद ही आगे जाने की इजाजत दी जा रही है. इसके अतिरिक्त लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जांच के लिए स्पेशल डेस्क और हेल्प डेस्क बनाए गए है. शहर के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में भी कोरोना को देखते हुए स्पेशल वार्ड तैयार करने के निर्देश दिए जा चुके हैं.

वाराणसी में बड़ी संख्या में देशी-विदेशी सैलानियों का आना होता है. यही वजह है कि वाराणसी एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस को लेकर विशेष सतर्कता बढ़ाई है. वाराणसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीबी सिंह का कहना है कि, हेल्पडेस्क के साथ यहां पर जांच के लिए पूरी टीम सतर्क है, जिनको पूरे किट और सेफ्टी गार्ड के साथ यहां पर रखा गया है.

जिला और मंडलीय अस्पताल में कोरोना वायरस प्रभावितों के लिए एक अलग से वार्ड भी बना दिया गया है. जहां संदिग्ध मरीज मिलने पर पूरी सुरक्षा के साथ जांच पड़ताल और इलाज की सुविधा दी जा रही है. वाराणसी में 7 मरीजों के सैम्पल लिए गए थे जो जांच में सभी सही मिले हैं.

-डॉ. वीबी सिंह, सीएम

वाराणसी: चीन में फैले कोरोना वायरस की दस्तक भारत में होने के बाद पूरे देश में अलर्ट देखने को मिल रहा है. लगातार नए संदिग्ध मरीज सामने आने से विशेष सतर्कता बरती जा रही है. आगरा में 6 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद अब प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. वहीं पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में इसे लेकर ऐतिहातन सतर्कता बढ़ा दी गई है.

एयरपोर्ट पर जांच के लिए बने स्पेशल और हेल्प डेस्क

कोरोना के मरीजों के लिए बनाए गए स्पेशल वार्ड.

बनारस पर्यटकों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण स्थल माना जाता है और यहां आने वाले पर्यटकों को एयरपोर्ट पर ही विशेष जांच के बाद ही आगे जाने की इजाजत दी जा रही है. इसके अतिरिक्त लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जांच के लिए स्पेशल डेस्क और हेल्प डेस्क बनाए गए है. शहर के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में भी कोरोना को देखते हुए स्पेशल वार्ड तैयार करने के निर्देश दिए जा चुके हैं.

वाराणसी में बड़ी संख्या में देशी-विदेशी सैलानियों का आना होता है. यही वजह है कि वाराणसी एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस को लेकर विशेष सतर्कता बढ़ाई है. वाराणसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीबी सिंह का कहना है कि, हेल्पडेस्क के साथ यहां पर जांच के लिए पूरी टीम सतर्क है, जिनको पूरे किट और सेफ्टी गार्ड के साथ यहां पर रखा गया है.

जिला और मंडलीय अस्पताल में कोरोना वायरस प्रभावितों के लिए एक अलग से वार्ड भी बना दिया गया है. जहां संदिग्ध मरीज मिलने पर पूरी सुरक्षा के साथ जांच पड़ताल और इलाज की सुविधा दी जा रही है. वाराणसी में 7 मरीजों के सैम्पल लिए गए थे जो जांच में सभी सही मिले हैं.

-डॉ. वीबी सिंह, सीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.