ETV Bharat / state

त्योहारों के सीजन में चलेंगी यह स्पेशल ट्रेनें, कोविड नियमों का करना होगा पालन - festive season in uttar pradesh

अक्टूबर से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो रही है. त्योहारों को देखते हुए आगामी त्योहारों में पूजा विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. इन ट्रेनों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे.

special train
त्योहारों में स्पेशल ट्रेनें
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 9:20 AM IST

वाराणसी: 17 अक्टूबर से नवरात्रि शुरू हो जाएगी. वाराणसी रेलवे द्वारा त्योहारों के सीजन के मद्देनजर आगामी त्योहारों में पूजा विशेष गाड़ियों का संचालन रेलवे द्वारा शुरू किया जा रहा है. इन ट्रेनोंका संचलन 20 अक्टूबर से 30 नवम्बर के बीच किया जाएगा. इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

मंडुआडीह-नई दिल्ली सुपरफास्ट
02581 मंडुवाडीह-नई दिल्ली सुपरफास्ट पूजा विशेष गाड़ी 20 अक्टूबर से 30 नवम्बर, 2020 तक प्रतिदिन मंडुवाडीह से 22:30 बजे प्रस्थान कर ज्ञानपुर रोड से 23:33 बजे, दूसरे दिन प्रयागराज जं. से 01:35 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 04:15 बजे तथा गाजियाबाद से 11:32 बजे छूटकर नई दिल्ली 12:15 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 02582 नई दिल्ली-मंडुवाडीह सुपरफास्ट पूजा विशेष गाड़ी 20 अक्टूबर से 01 दिसम्बर, 2020 तक प्रतिदिन नई दिल्ली से 22:35 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 23:16 बजे, दूसरे दिन कानपुर सेन्ट्रल से 04:40 बजे, प्रयागराज जं. से 08:00 बजे तथा ज्ञानपुर रोड से 09:23 बजे छूटकर मंडुवाडीह 11:10 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन में लगेज सह जनरेटरयान के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 09, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01 और वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.

मंडुआडीह-रामेश्वरम साप्ताहिक पूजा विशेष ट्रेन
05120 मंडुआडीह-रामेश्वरम साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 24 अक्टूबर से 29 नवम्बर, 2020 तक प्रत्येक रविवार को मंडुवाडीह से 21:00 बजे प्रस्थान कर ज्ञानपुर रोड से 21:50 बजे, दूसरे दिन प्रयागराज से 00:25 बजे, सतना से 03:45 बजे, कटनी से 05:00 बजे, जबलपुर से 06:35 बजे, इटारसी से 10:45 बजे, नागपुर से 15:20 बजे, सेवाग्राम से 16:21 बजे, चन्द्रपुर से 18:00 बजे, बल्हारशाह से 19:10 बजे, सिरपुर कागजनगर से 20:00 बजे, रामागुंडम से 20:50 बजे, वारंगल से 23:00 बजे, तीसरे दिन विजयवाड़ा से 02:45 बजे, तेनाली से 03:18 बजे, अंगोले से 04:43 बजे, नेल्लोर से 06:19 बजे, गुडूर से 07:45 बजे, चेन्नई एग्मोर से 10:50 बजे, चेंगलपटटू से 11:45 बजे, विल्लुपुरम् से 13:45 बजे, कुड्डालोर पोर्ट से 14:33 बजे, चिदम्बरम् से 15:05 बजे, सिरकाज से 15:25 बजे, मईलादुतुरइ से 15:50 बजे, कुम्बाकोनम से 16:30 बजे, थंजावुर से 17:05 बजे, तिरूचिरापल्ली से 18:35 बजे, पुडुकोट्टई से 19:25 बजे, करईकुडी से 20:35 बजे, देवाकोट्टई रोड से 20:42 बजे, मनमदुरई से 21:40 बजे, परमाकुडी से 22:10 बजे, तथा रामनाथपुरम् से 22:35 बजे छूटकर चैथे दिन रामेश्वरम् 00:45 बजे पहुंचेगी.

मंडुवाडीह-रामेश्वरम ट्रेन की वापसी

वापसी यात्रा में 05119 रामेश्वरम्-मंडुवाडीह साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 28 अक्टूबर से 02 दिसम्बर, 2020 तक प्रत्येक बुधवार को रामेश्वरम् से 23:00 बजे छूटकर कर रामनाथपुरम् से 23:57 बजे, दूसरे दिन परमकुडी से 00:30 बजे, मनमदुरई से 01:00 बजे, देवाकोट्टई रोड से 02:03 बजे, करईकुडी से 02:25 बजे, पुडुकोट्टई से 02:57 बजे, तिरूचिरापल्ली से 04:30 बजे, थंजावुर से 05:20 बजे, कुम्बाकोनम से 06:02 बजे, मईलादुतुरई से 07:15 बजे, सिरकाज से 07:40 बजे, चिदम्बरम् से 08:00 बजे, कुड्डालोर पोर्ट से 08:35 बजे, विल्लुपुरम् से 10:00 बजे, चेंगलपटटू से 11:35 बजे, चेन्नई एग्मोर से 12:55 बजे, गुडूर से 15:35 बजे, नेल्लोर से 16:05 बजे, अंगोले से 17:30 बजे, तेनाली से 18:30 बजे, विजयवाड़ा से 20:10 बजे, वारंगल से 23:45 बजे, तीसरे दिन रामागुंडम से 01:10 बजे, सिरपुर कागजनगर से 02:11 बजे, बल्हारशाह से 04:10 बजे, चन्द्रपुर से 04:29 बजे, सेवाग्राम से 06:13 बजे, नागपुर से 07:45 बजे, इटारसी से 13:50 बजे, जबलपुर से 17:15 बजे, कटनी से 18:35 बजे, सतना से 20:25 बजे, चैथे दिन प्रयागराज 01:30 बजे, तथा ज्ञानपुर रोड से 02:50 बजे छूटकर मंडुवाडीह 04:45 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन में लगेज सह जनरेटरयान के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के तीन, शयनयान श्रेणी का नौ, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के पांच कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जाएंगे.

शालीपुर-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा विशेष ट्रेन
05021 शालीपुर-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 27 अक्टूबर से 01 दिसम्बर,2020 तक प्रत्येक मंगलवार को शालीमार से 20:20 बजे प्रस्थान कर खड्गपुर से 22:15 बजे, दूसरे दिन टाटानगर से 00:10 बजे, पुरूलिया से 01:47 बजे, भोजूडीह से 02:45 बजे, मोहूदा से 03:14, गोमो से 04:15 बजे, कोडरमा से 05:18 बजे, गया से 07:05 बजे, सासाराम से 08:09 बजे, दीनदयाल उपाध्याय जं0 से 10:25 बजे, वाराणसी से 11:45 बजे, औड़िहार से 12:23 बजे, मऊ से 13:25 बजे, भटनी से 14:40 बजे तथा देवरिया सदर से 14:57 बजे छूटकर गोरखपुर 16:25 बजे पहुँचेगी.वापसी यात्रा में 05022 गोरखपुर-शालीमार साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 26 अक्टूबर से 30 नवम्बर,2020 तक प्रत्येक सोमवार को गोरखपुर से 13:40 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 14:25 बजे, भटनी से 14:55 बजे, मऊ से 16:25 बजे, औड़िहार से 17:16 बजे, वाराणसी से 18:40 बजे, दीनदयाल उपाध्याय जं0 से 19:43 बजे, सासाराम से 20:51 बजे, गया से 22:10 बजे, कोडरमा से 23:32 बजे, दूसरे दिन गोमो से 02:00 बजे, मोहूदा से 02:23 बजे, भोजूडीह से 02:47 बजे, पुरूलिया से 03:52 बजे, टाटानगर से 05:50 बजे तथा खड्गपुर से 07:55 बजे छूटकर शालीमार 10:05 बजे पहुंचेगी.

इस ट्रेन में जनरेटर सह लगेज यान के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के सात, शयनयान श्रेणी के आठ, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के तीन, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के एख कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.

वाराणसी: 17 अक्टूबर से नवरात्रि शुरू हो जाएगी. वाराणसी रेलवे द्वारा त्योहारों के सीजन के मद्देनजर आगामी त्योहारों में पूजा विशेष गाड़ियों का संचालन रेलवे द्वारा शुरू किया जा रहा है. इन ट्रेनोंका संचलन 20 अक्टूबर से 30 नवम्बर के बीच किया जाएगा. इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

मंडुआडीह-नई दिल्ली सुपरफास्ट
02581 मंडुवाडीह-नई दिल्ली सुपरफास्ट पूजा विशेष गाड़ी 20 अक्टूबर से 30 नवम्बर, 2020 तक प्रतिदिन मंडुवाडीह से 22:30 बजे प्रस्थान कर ज्ञानपुर रोड से 23:33 बजे, दूसरे दिन प्रयागराज जं. से 01:35 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 04:15 बजे तथा गाजियाबाद से 11:32 बजे छूटकर नई दिल्ली 12:15 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 02582 नई दिल्ली-मंडुवाडीह सुपरफास्ट पूजा विशेष गाड़ी 20 अक्टूबर से 01 दिसम्बर, 2020 तक प्रतिदिन नई दिल्ली से 22:35 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 23:16 बजे, दूसरे दिन कानपुर सेन्ट्रल से 04:40 बजे, प्रयागराज जं. से 08:00 बजे तथा ज्ञानपुर रोड से 09:23 बजे छूटकर मंडुवाडीह 11:10 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन में लगेज सह जनरेटरयान के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 09, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01 और वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.

मंडुआडीह-रामेश्वरम साप्ताहिक पूजा विशेष ट्रेन
05120 मंडुआडीह-रामेश्वरम साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 24 अक्टूबर से 29 नवम्बर, 2020 तक प्रत्येक रविवार को मंडुवाडीह से 21:00 बजे प्रस्थान कर ज्ञानपुर रोड से 21:50 बजे, दूसरे दिन प्रयागराज से 00:25 बजे, सतना से 03:45 बजे, कटनी से 05:00 बजे, जबलपुर से 06:35 बजे, इटारसी से 10:45 बजे, नागपुर से 15:20 बजे, सेवाग्राम से 16:21 बजे, चन्द्रपुर से 18:00 बजे, बल्हारशाह से 19:10 बजे, सिरपुर कागजनगर से 20:00 बजे, रामागुंडम से 20:50 बजे, वारंगल से 23:00 बजे, तीसरे दिन विजयवाड़ा से 02:45 बजे, तेनाली से 03:18 बजे, अंगोले से 04:43 बजे, नेल्लोर से 06:19 बजे, गुडूर से 07:45 बजे, चेन्नई एग्मोर से 10:50 बजे, चेंगलपटटू से 11:45 बजे, विल्लुपुरम् से 13:45 बजे, कुड्डालोर पोर्ट से 14:33 बजे, चिदम्बरम् से 15:05 बजे, सिरकाज से 15:25 बजे, मईलादुतुरइ से 15:50 बजे, कुम्बाकोनम से 16:30 बजे, थंजावुर से 17:05 बजे, तिरूचिरापल्ली से 18:35 बजे, पुडुकोट्टई से 19:25 बजे, करईकुडी से 20:35 बजे, देवाकोट्टई रोड से 20:42 बजे, मनमदुरई से 21:40 बजे, परमाकुडी से 22:10 बजे, तथा रामनाथपुरम् से 22:35 बजे छूटकर चैथे दिन रामेश्वरम् 00:45 बजे पहुंचेगी.

मंडुवाडीह-रामेश्वरम ट्रेन की वापसी

वापसी यात्रा में 05119 रामेश्वरम्-मंडुवाडीह साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 28 अक्टूबर से 02 दिसम्बर, 2020 तक प्रत्येक बुधवार को रामेश्वरम् से 23:00 बजे छूटकर कर रामनाथपुरम् से 23:57 बजे, दूसरे दिन परमकुडी से 00:30 बजे, मनमदुरई से 01:00 बजे, देवाकोट्टई रोड से 02:03 बजे, करईकुडी से 02:25 बजे, पुडुकोट्टई से 02:57 बजे, तिरूचिरापल्ली से 04:30 बजे, थंजावुर से 05:20 बजे, कुम्बाकोनम से 06:02 बजे, मईलादुतुरई से 07:15 बजे, सिरकाज से 07:40 बजे, चिदम्बरम् से 08:00 बजे, कुड्डालोर पोर्ट से 08:35 बजे, विल्लुपुरम् से 10:00 बजे, चेंगलपटटू से 11:35 बजे, चेन्नई एग्मोर से 12:55 बजे, गुडूर से 15:35 बजे, नेल्लोर से 16:05 बजे, अंगोले से 17:30 बजे, तेनाली से 18:30 बजे, विजयवाड़ा से 20:10 बजे, वारंगल से 23:45 बजे, तीसरे दिन रामागुंडम से 01:10 बजे, सिरपुर कागजनगर से 02:11 बजे, बल्हारशाह से 04:10 बजे, चन्द्रपुर से 04:29 बजे, सेवाग्राम से 06:13 बजे, नागपुर से 07:45 बजे, इटारसी से 13:50 बजे, जबलपुर से 17:15 बजे, कटनी से 18:35 बजे, सतना से 20:25 बजे, चैथे दिन प्रयागराज 01:30 बजे, तथा ज्ञानपुर रोड से 02:50 बजे छूटकर मंडुवाडीह 04:45 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन में लगेज सह जनरेटरयान के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के तीन, शयनयान श्रेणी का नौ, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के पांच कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जाएंगे.

शालीपुर-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा विशेष ट्रेन
05021 शालीपुर-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 27 अक्टूबर से 01 दिसम्बर,2020 तक प्रत्येक मंगलवार को शालीमार से 20:20 बजे प्रस्थान कर खड्गपुर से 22:15 बजे, दूसरे दिन टाटानगर से 00:10 बजे, पुरूलिया से 01:47 बजे, भोजूडीह से 02:45 बजे, मोहूदा से 03:14, गोमो से 04:15 बजे, कोडरमा से 05:18 बजे, गया से 07:05 बजे, सासाराम से 08:09 बजे, दीनदयाल उपाध्याय जं0 से 10:25 बजे, वाराणसी से 11:45 बजे, औड़िहार से 12:23 बजे, मऊ से 13:25 बजे, भटनी से 14:40 बजे तथा देवरिया सदर से 14:57 बजे छूटकर गोरखपुर 16:25 बजे पहुँचेगी.वापसी यात्रा में 05022 गोरखपुर-शालीमार साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 26 अक्टूबर से 30 नवम्बर,2020 तक प्रत्येक सोमवार को गोरखपुर से 13:40 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 14:25 बजे, भटनी से 14:55 बजे, मऊ से 16:25 बजे, औड़िहार से 17:16 बजे, वाराणसी से 18:40 बजे, दीनदयाल उपाध्याय जं0 से 19:43 बजे, सासाराम से 20:51 बजे, गया से 22:10 बजे, कोडरमा से 23:32 बजे, दूसरे दिन गोमो से 02:00 बजे, मोहूदा से 02:23 बजे, भोजूडीह से 02:47 बजे, पुरूलिया से 03:52 बजे, टाटानगर से 05:50 बजे तथा खड्गपुर से 07:55 बजे छूटकर शालीमार 10:05 बजे पहुंचेगी.

इस ट्रेन में जनरेटर सह लगेज यान के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के सात, शयनयान श्रेणी के आठ, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के तीन, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के एख कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.