वाराणसी: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां ताबड़तोड़ रैली, दावे और वायदे कर रही हैं. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल खेत खलिहान बचाओ, कुटीर उद्योग बचाओ, रोजगार दो किसान नौजवान पटेल यात्रा 29 अगस्त लेकर निकले हैं. नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में जाने का मौका मिला है. किसानों में बड़ी निराशा है. भारतीय जनता पार्टी ने किसानों के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है. भारतीय जनता पार्टी को लेकर किसानों में आक्रोश है. नौजवानों और किसानों के साथ धोखाधड़ी भारतीय जनता पार्टी ने की है.
नरेश उत्तम ने कहा कि एक साल से किसान सड़क पर है. तीन काले कृषि कानून बने हैं, उनके विरोध में वह प्रदर्शन कर रहे हैं. भारत सरकार ध्यान नहीं दे रही है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा पश्चिम सहित पूर्वांचल में भारतीय जनता पार्टी का सूपड़ा साफ होने वाला है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर से चलने वाले लोग जमीन की बात करेंगे. इस बार चुनाव में सबको पता चल जाएगा.
यह भी पढ़ें- ललितपुर पहुंची प्रियंका गांधी, मृतक किसान के परिवार से की मुलाकात
प्रशांत किशोर के भारतीय जनता पार्टी के तीन दशक तक सरकार में बने रहने के सवाल पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम इतने बड़े ज्योतिषी के बारे में नहीं जानते हैं. उत्तर प्रदेश में असदुद्दीन ओवैसी के चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा हमें उत्तर प्रदेश की जनता पर विश्वास है, जनता नेता अखिलेश यादव का ही साथ देगी. वहीं, शिवपाल यादव के समाजवादी पार्टी में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो अखिलेश यादव को नेता मानेगा उसका पार्टी में स्वागत है.