ETV Bharat / state

क्या है भगवान विष्णु का रक्षाबंधन त्योहार से रिश्ता, कुछ अनसुनी कथाएं

पूरे देश में आज रक्षाबंधन त्योहार मनाया जा रहा है. इस अवसर पर सभी बहनें भाईयों को राखी बांधती हैं लेकिन इस रक्षाबंधन के त्योहार की भी अपनी एक कथा है. जो भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी को जोड़ती है.

author img

By

Published : Aug 15, 2019, 4:59 PM IST

रक्षाबंधन के त्योहार पर कुछ अनसुनी कथाएं बताते हुए बीएचयू के प्रोफेसर विनय पांडेय

वाराणसी: रक्षाबंधन का त्योहार यूं तो कई सारी खुशियां और अपनापन समेटे हुए आता है, जहां एक तरफ भाई बहन का यह अटूट रिश्ता लोगों को प्यार से बांध देता है तो वहीं दूसरी तरफ रक्षाबंधन का यह त्यौहार भक्तों को ईश्वर से भी बनता है.
इस त्यौहार में सिर्फ अपनापन और प्यार ही नहीं बल्कि कई ऐसी संवेदनाएं छुपी हुई है जिससे बहुत लोग अभी भी रूबरू नहीं है. रक्षाबंधन के त्यौहार के पीछे कई तरह की पौराणिक कथाएं हैं.

अनसुनी कथाएं बताते हुए बीएचयू के प्रोफेसर विनय पांडेय
  • धर्म की नगरी काशी में अनेकों विद्वान ऐसे हैं जिनको हिंदू धर्म के त्योहारों के बारे में कई ऐसी बातें पता होंगी जो शायद किसी आम इंसान को ना पता हों.
  • काशी के विद्वानों की बात की जाए तो यहां के ज्योतिषाचार्य रक्षाबंधन जैसे त्योहारों की कई ऐसी कहानियां बताते हैं जो सीधे भक्तों को ईश्वर से जोड़ती है.
  • जब धर्म की नगरी काशी में रक्षाबंधन की बात होती है तो बात आती है भगवान विष्णु और उनकी पत्नी लक्ष्मी की इसके साथ ही दानवेन्द्र बलि की.
  • बात तब की है जब देवी लक्ष्मी ने बाली को रक्षा सूत्र में बांधकर उनसे अपना मनचाहा वचन ले लिया था.

जानिए जब..भगवान विष्णु को बदलने पड़ते थे 360 रुप-

  • भगवान विष्णु को अपने ही एक वरदान के कारण रोजाना ही 360 से ज्यादा रूप लेने पड़ रहे थे. जिसको देखकर उनकी धर्मपत्नी देवी लक्ष्मी काफी विचलित हो उठी.
  • वह वरदान मिला था दानवेन्द्र बलि को जिसके लिए भगवान रोजाना ही 360 रूपों में सुबह अपने धाम से निकल पड़ते थे.
  • उनको इस तरीके से मिल रहे कष्ट से दूर रखने के लिए देवी लक्ष्मी ने बलि के हाथ पर राखी बांधी और उससे यह वचन ले लिया कि वह भगवान को मुक्त कर दें.
  • देवी द्वारा राखी बांधे जाने के बाद वह वचनबद्ध हो गया और भगवान विष्णु को मुक्त कर दिया.
  • तब से यह त्यौहार भाइयों के हाथ पर रक्षा बांधकर मनाया जाता है, जिसमें बहने उनसे वचन लेती है कि वह जिंदगी भर उनकी रक्षा करेंगे.
  • इस त्योहार के यूं तो कई ऐतिहासिक महत्व भी है लेकिन पौराणिकता में पहुंचा जाए तो यह सबसे पहली कहानी मिलती है जब देवी लक्ष्मी ने रक्षा सूत्र बांधकर रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया था.

वाराणसी: रक्षाबंधन का त्योहार यूं तो कई सारी खुशियां और अपनापन समेटे हुए आता है, जहां एक तरफ भाई बहन का यह अटूट रिश्ता लोगों को प्यार से बांध देता है तो वहीं दूसरी तरफ रक्षाबंधन का यह त्यौहार भक्तों को ईश्वर से भी बनता है.
इस त्यौहार में सिर्फ अपनापन और प्यार ही नहीं बल्कि कई ऐसी संवेदनाएं छुपी हुई है जिससे बहुत लोग अभी भी रूबरू नहीं है. रक्षाबंधन के त्यौहार के पीछे कई तरह की पौराणिक कथाएं हैं.

अनसुनी कथाएं बताते हुए बीएचयू के प्रोफेसर विनय पांडेय
  • धर्म की नगरी काशी में अनेकों विद्वान ऐसे हैं जिनको हिंदू धर्म के त्योहारों के बारे में कई ऐसी बातें पता होंगी जो शायद किसी आम इंसान को ना पता हों.
  • काशी के विद्वानों की बात की जाए तो यहां के ज्योतिषाचार्य रक्षाबंधन जैसे त्योहारों की कई ऐसी कहानियां बताते हैं जो सीधे भक्तों को ईश्वर से जोड़ती है.
  • जब धर्म की नगरी काशी में रक्षाबंधन की बात होती है तो बात आती है भगवान विष्णु और उनकी पत्नी लक्ष्मी की इसके साथ ही दानवेन्द्र बलि की.
  • बात तब की है जब देवी लक्ष्मी ने बाली को रक्षा सूत्र में बांधकर उनसे अपना मनचाहा वचन ले लिया था.

जानिए जब..भगवान विष्णु को बदलने पड़ते थे 360 रुप-

  • भगवान विष्णु को अपने ही एक वरदान के कारण रोजाना ही 360 से ज्यादा रूप लेने पड़ रहे थे. जिसको देखकर उनकी धर्मपत्नी देवी लक्ष्मी काफी विचलित हो उठी.
  • वह वरदान मिला था दानवेन्द्र बलि को जिसके लिए भगवान रोजाना ही 360 रूपों में सुबह अपने धाम से निकल पड़ते थे.
  • उनको इस तरीके से मिल रहे कष्ट से दूर रखने के लिए देवी लक्ष्मी ने बलि के हाथ पर राखी बांधी और उससे यह वचन ले लिया कि वह भगवान को मुक्त कर दें.
  • देवी द्वारा राखी बांधे जाने के बाद वह वचनबद्ध हो गया और भगवान विष्णु को मुक्त कर दिया.
  • तब से यह त्यौहार भाइयों के हाथ पर रक्षा बांधकर मनाया जाता है, जिसमें बहने उनसे वचन लेती है कि वह जिंदगी भर उनकी रक्षा करेंगे.
  • इस त्योहार के यूं तो कई ऐतिहासिक महत्व भी है लेकिन पौराणिकता में पहुंचा जाए तो यह सबसे पहली कहानी मिलती है जब देवी लक्ष्मी ने रक्षा सूत्र बांधकर रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया था.
Intro:वाराणसी। रक्षाबंधन का त्योहार यूं तो कई सारी खुशियां और अपनापन समेटे हुए आता है, जहां एक तरफ भाई बहन का यह अटूट रिश्ता लोगों को प्यार से बांध देता है तो वहीं दूसरी तरफ रक्षाबंधन का यह त्यौहार भक्तों को ईश्वर से भी बनता है
इस त्यौहार में सिर्फ अपनापन और प्यार ही नहीं बल्कि कई ऐसी संवेदनाएं छुपी हुई है जिससे पूरी दुनिया में बहुत लोग अभी भी रूबरू नहीं है। रक्षाबंधन के त्यौहार के पीछे कई तरह की पौराणिक कथाएं हैं, लेकिन किस तरह यह त्यौहार शुरू हुआ और पहली राखी किसने किसको बांधी इसके बारे में ईटीवी भारत आपको बताएगा।


Body:VO1: धर्म की नगरी काशी में अनेकों विद्वान ऐसे हैं जिनको हिंदू धर्म के त्योहारों के बारे में कई ऐसी बातें पता होंगी जो शायद किसी आम इंसान को ना पता हों। कुछ कहानियां बचपन से प्रचलित है और कुछ उससे पहले से। कई ऐसी कहानियां है जिनको हम सुनकर नजरअंदाज कर देते हैं, पर वह हमारे धर्म का अभिन्न अंग होती है। काशी के विद्वानों की बात की जाए तो यहां के ज्योतिषाचार्य रक्षाबंधन जैसे त्योहारों की कई ऐसी कहानियां बताते हैं जो सीधे भक्तों को ईश्वर से जोड़ती है। जब धर्म की नगरी काशी में रक्षाबंधन की बात होती है तो बात आती है भगवान विष्णु और उनकी पत्नी लक्ष्मी की इसके साथ ही दनविंद्र बली की। बात तब की है जब देवी लक्ष्मी ने बाली को रक्षा सूत्र में बांधकर उनसे अपना मनचाहा वचन ले लिया था।

बाइट: प्रोफेसर विनय पांडेय, विभागाध्यक्ष, ज्योतिष विभाग, काशी हिन्दू विश्विद्यालय


Conclusion:VO2: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विनय पांडे की माने तो भगवान विष्णु को अपने ही एक वरदान के कारण रोजाना ही 300 से ज्यादा रूप लेने पढ़ रहे थे। जिसको देखकर उनकी धर्मपत्नी देवी लक्ष्मी काफी विचलित हो उठी। वह वरदान मिला था दानवेन्द्र बलि को जिसके लिए भगवान रोजाना ही 370 रूपों में सुबह अपने धाम से निकल पड़ते थे। उनको इस तरीके से मिल रहे कष्ट से दूर रखने के लिए देवी लक्ष्मी ने बलि के हाथ पर राखी बांधी और उससे यह वचन ले लिया कि वह भगवान को मुक्त कर दें। देवी द्वारा राखी बांधे जाने के बाद वह वचनबद्ध हो गया और भगवान विष्णु को मुक्त कर दिया और तब से यह त्यौहार भाइयों के हाथ पर रक्षा बांधकर मनाया जाता है, जिसमें बहने उनसे वचन लेती है कि वह जिंदगी भर उनकी रक्षा करेंगे। इस त्योहार के यूं तो कई ऐतिहासिक महत्व भी है लेकिन पौराणिकता में पहुंचा जाए तो यह सबसे पहली कहानी मिलती है जब देवी लक्ष्मी ने रक्षा सूत्र बांधकर रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया था।

नोट: इसमें राखी के कुछ फ़ाइल शॉट्स भी इस्तेमाल हो सकते हैं।

Regards
Arnima Dwivedi
Varanasi
7523863236
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.