वाराणसी: कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में जहां लोगों को घरों के अंदर रहने पर मजबूर होना पड़ रहा है, जिसकी वजह से रोज कमाने और खाने वालों के लिए बहुत समस्या उत्पन्न हो गई. इस दौरान शहर की कई सामाजिक संस्थाएं सामने आकर लोगों की मदद कर रही हैं. लोगों को भोजन सामग्री भी उपलब्ध करवा रही है.
सामाजिक संस्थाएं कर रही लोगों की मदद
महिला भूमिहार समाज ने अपना योगदान करते हुए 6 कुंतल चावल, 6 कुंतल आटा और 50 किलो दाल, लंका थाने, भेलूपुर थाने, अस्सी अन्न क्षेत्र, और बत्रा बैंकट में वितरण संस्था की अध्यक्ष शालिनी सिंह और सचिव अधिवक्ता राजलक्ष्मी राय द्वारा किया गया.
वाराणसी की रही है परंपरा
अधिवक्ता राजलक्ष्मी राय ने बताया कि हमारा यह छोटा सा प्रयास है कि हम किसी को भूखा न सोने दें. यह हमारे वाराणसी की परंपरा भी है कि यहां कोई भूखे नहीं सोता. हम घरों में रहकर इस वैश्विक महामारी से विजय जरूर पा लेंगे, इसलिए हमने उन लोगों को यह जरूरत पर चीजें दी हैं जो भूखों तक एक भोजन के रूप में पहुंचेंगे. हम लोगों से अपील है कि आप घरों में रहे और जो लोग सेवा कर रहे हैं, वह भी अपना ध्यान रखें.