वाराणसी: सरदार वल्लभभाई पटेल की आज 144वीं जयंती के मौके पर बीजेपी की तरफ से देशभर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस क्रम में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया.
इसके बाद पटेल धर्मशाला में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में इसका समापन कार्यक्रम आयोजित था, जिसमें कार्यकर्ताओं के लिए नाश्ते की भी व्यवस्था थी. नाश्ते के हॉल में कार्यकर्ताओं की भीड़ ज्यादा होने की वजह से हंगामे की स्थिति पैदा हो गई. कार्यकर्ता एक-दूसरे के ऊपर से नाश्ता लेने लगे, जिसके बाद कईयों में हाथापाई की नौबत आ गई.
नाश्ते को लेकर जमकर हाथापाई
गुरुवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की 144वीं जयंती मनाई जा रही है. इसी क्रम में जिले में भी बीजेपी कार्यक्रताओं ने रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया था, जिसके बाद पटेल धर्मशाला में समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस समापन कार्यक्रम में शामिल कार्यक्रताओं के लिए एक हॉल में नाश्ते का प्रबन्ध किया गया था.
प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में हाथापाई
इस पूरे मामले में सबसे चौंकाने वाली बात तो यह रही कि लूटपाट और हंगामा उस वक्त हो रहा था जब सरदार पटेल के सम्मान में बाहर प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में कार्यक्रम चल रहा था, लेकिन कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल न होकर नाश्ते के लिए हाथापाई करते नजर आए. इस हाथापाई को देख नाश्ते के काउंटर को बंद किया गया.
वहीं इस दौरान मौजूद बीजेपी की महिला कार्यकर्ता इस हाथापाई में परेशान होकर बाहर निकल आई, जिसके बाद एक दूसरे की प्लेट से नाश्ता खींचने का दौर भी शुरू हुआ.
इस पूरे मामले में बीजेपी के पदाधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं, लेकिन कार्यकर्ताओं ने इस तरीके को गलत बताया. साथ ही उनका कहना था कि व्यवस्था ही गलत तरीके से संचालित की गई थी.
इसे भी पढ़ें- न फॉर यूनिटी: सरदार पटेल की जयंती पर अधिकारियों ने लगाई एकता की दौड़