वाराणसी: मंगलवार को वाराणसी एयरपोर्ट के बाहर स्थित चाय-पकौड़े की दुकान पर केंद्रीय मंत्री नाश्ता करने के लिए रुक गईं. स्मृति ईरानी ने वहां रुक कर ब्रेड-पकौड़े खाये और चाय भी पी. इस दौरान उन्होंने दुकानदार से बातचीत भी की. दुकानदार गुजरात का रहने वाला था और कई वर्षों से वाराणसी में रहकर चाय की दुकान चलाता है.
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भाजपा की ओर से शुरू विजय संकल्प सभा के तहत मंगलवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंची थीं. एयरपोर्ट से वह सड़क मार्ग से भदोही में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने चली गई थीं. भदोही से वापस लौटने पर एयरपोर्ट गेट से सटे पटेल चाय पकौड़े की दुकान पर उनका काफिला रुका और वहां पहले ही मौजूद भाजपा के नेताओं ने उनका स्वागत किया.
इसके बाद केंद्रीय मंत्री तथा उनके साथ मौजूद लोग ब्रेड पकौड़ा खाये और चाय पीया. इस दौरान चाय और पकौड़े की तारीफ करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चाय और पकौड़ा काफी अच्छा बनाते हो. दुकानदार ने कहा कि इसे बनाना उसने गुजरात से सीखा है और बनारस में बेच रहा है, जिससे वहां मौजूद लोग ठहाके लगाकर हंसने लगे.