ETV Bharat / state

जानिए, वाराणसी के किस प्राथमिक विद्यालय में हुआ स्मार्ट क्लास का लोकार्पण - वाराणसी बीएसए राकेश सिंह

यूपी के वाराणसी जिले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्राइमरी स्कूल में स्मार्ट क्लास का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटलाइजेशन आज के युग की अनिवार्यता है, जिसके बिना हम निजी क्षेत्र के विद्यालयों से प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकते हैं.

etv bharat
प्राइमरी स्कूल में स्मार्ट क्लास का लोकार्पण.
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 9:14 PM IST

वाराणसी: जिले के प्राथमिक विद्यालय घौसाबाद में लगे स्मार्ट क्लास का लोकार्पण किया गया. इस स्मार्ट क्लास को डॉ. शम्भुनाथ सिंह रिसर्च फाउंडेशन द्वारा चाइल्ड राइट्स एंड क्राई संस्था के सहयोग से लगाया गया है. स्मार्ट क्लास के लोकार्पण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह पहुंचे थे.

लोकार्पण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में शिक्षा के क्षेत्र में काफी गतिरोध आ रहा था, लेकिन उस अवरोध को शिक्षकों ने डिजिटल माध्यम से बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़े रखा, जिसके लिए वे वाकई बधाई के पात्र हैं. लोकार्पण कार्यक्रम में उन्होंने शिक्षा के अधिकार कानून को मजबूती प्रदान करने के लिए डॉ. शंभुनाथ सिंह रिसर्च फाउंडेशन एवं क्राई संस्था के प्रयासों की सराहना भी की.

वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए खंड शिक्षा अधिकार महेंद्रनाथ सिंह ने उपस्थित बच्चों एवं अभिभावकों का आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षा सभी प्रकार की कुरीतियों को खत्म करने का एक मात्र साधन है. अतः सभी को अपने बच्चों को पढ़ने के लिए लगातार प्रेरित करते रहना चाहिए. विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद संस्था की कार्यक्रम निदेशक डॉ. रोली सिंह ने कहा कि हम सब मिलकर अपने बच्चों को, खासकर लड़कियों को शिक्षा दिलानी चाहिए, क्योंकि बेटियां हैं तो कल है.

वाराणसी: जिले के प्राथमिक विद्यालय घौसाबाद में लगे स्मार्ट क्लास का लोकार्पण किया गया. इस स्मार्ट क्लास को डॉ. शम्भुनाथ सिंह रिसर्च फाउंडेशन द्वारा चाइल्ड राइट्स एंड क्राई संस्था के सहयोग से लगाया गया है. स्मार्ट क्लास के लोकार्पण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह पहुंचे थे.

लोकार्पण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में शिक्षा के क्षेत्र में काफी गतिरोध आ रहा था, लेकिन उस अवरोध को शिक्षकों ने डिजिटल माध्यम से बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़े रखा, जिसके लिए वे वाकई बधाई के पात्र हैं. लोकार्पण कार्यक्रम में उन्होंने शिक्षा के अधिकार कानून को मजबूती प्रदान करने के लिए डॉ. शंभुनाथ सिंह रिसर्च फाउंडेशन एवं क्राई संस्था के प्रयासों की सराहना भी की.

वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए खंड शिक्षा अधिकार महेंद्रनाथ सिंह ने उपस्थित बच्चों एवं अभिभावकों का आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षा सभी प्रकार की कुरीतियों को खत्म करने का एक मात्र साधन है. अतः सभी को अपने बच्चों को पढ़ने के लिए लगातार प्रेरित करते रहना चाहिए. विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद संस्था की कार्यक्रम निदेशक डॉ. रोली सिंह ने कहा कि हम सब मिलकर अपने बच्चों को, खासकर लड़कियों को शिक्षा दिलानी चाहिए, क्योंकि बेटियां हैं तो कल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.