ETV Bharat / state

बनारस के मण्डलीय चिकित्सालय में अलग से बनाया गया हिट स्ट्रोक वार्ड, प्रचंड गर्मी ने बढ़ाई मरीजों की भीड़, - patients increased due to scorching heat

भीषण गर्मी के कारण डायरिया, पेट दर्द, दस्त, उल्टी, हिट स्ट्रोक के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में स्थिति से निपटने के लिए वाराणसी के शिव प्रसाद गुप्त मण्डलीय चिकित्सालय में पर्याप्त व्यवस्था की गई है. मरीज़ों के इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड के अलावा 2 और वार्ड भी बनाए गए हैं.एक अलग से हिट स्ट्रोक वार्ड भी बनाया गया है.

etv bharat
varanashi
author img

By

Published : Apr 24, 2022, 7:20 PM IST

वाराणसी: प्रचंड गर्मी का असर अब बनारस के अस्पतालों में भी देखने को मिल रहा है. प्रतिदिन अस्पताल में लगभग 500 मरीज गर्मीजनित बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पतालों ने भी पूरी तैयारियां कर रखी है. सरकारी अस्पतालों में बकायदा हिट स्ट्रोक वार्ड बनाए गए हैं ताकि मरीजों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जा सके.

varanashi

अस्पताल में बढ़ रही मरीजों की संख्या: वाराणसी का शिव प्रसाद गुप्त मण्डलीय चिकित्सालय एक प्रमुख सरकारी अस्पताल है. इस अस्पताल में न सिर्फ बनारस के बल्कि आसपास के जनपदों से भी हजारों मरीज यहां पहुंचते हैं. अस्पताल के ओपीडी में इन दिनों डायरिया, पेट दर्द, दस्त,उल्टी, हिट स्ट्रोक के शिकार मरीज ज्यादा आ रहे है. मरीज़ों के इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड के अलावा 2 और वार्ड बनाए गए हैं. इनमें गर्मी जनित बीमारियों के मरीजों का इलाज किया जा रहा है. इसके साथ ही बच्चों के लिए पीडियाट्रिक वार्ड बनाये गए हैं, जो इन दिनों फुल है. बच्चे मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इन्हें किसी अन्य वार्ड में शिफ़्ट किया जा रहा है. इस बारे में मंडलीय अस्पताल के सीएमएस प्रसन्ना कुमार ने बताया कि अस्पताल में मरीजों के लिए सुविधाओं को बेहतर बनाया जा रहा हैं.

यह भी पढ़ें: हाथरस: भीषण गर्मी से बचने के लिए करें यह काम

मरीजों के लिए पर्याप्त है व्यवस्था : उन्होंने बताया कि बच्चों में भी गर्मीजनित बीमारियां ज्यादा देखने को मिल रही है. ऐसे में पीडियाट्रिक वार्ड को काफी अपडेट किया गया है. इसके अलावा अस्पताल में उचित शीतल पेय जल, ठंडी हवा व साफ़ सफाई की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. डॉक्टर व अन्य स्टाफ लगभग 31लोगों की टीम मरीजों के इलाज में जुटी हुई है. इमरजेंसी में प्रतिदिन रोस्टर चार्ट के जरिये ड्यूटी लग रही है, ताकि मरीजों को हर प्रकार से बेहतर सुविधाएं दी जा सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


वाराणसी: प्रचंड गर्मी का असर अब बनारस के अस्पतालों में भी देखने को मिल रहा है. प्रतिदिन अस्पताल में लगभग 500 मरीज गर्मीजनित बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पतालों ने भी पूरी तैयारियां कर रखी है. सरकारी अस्पतालों में बकायदा हिट स्ट्रोक वार्ड बनाए गए हैं ताकि मरीजों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जा सके.

varanashi

अस्पताल में बढ़ रही मरीजों की संख्या: वाराणसी का शिव प्रसाद गुप्त मण्डलीय चिकित्सालय एक प्रमुख सरकारी अस्पताल है. इस अस्पताल में न सिर्फ बनारस के बल्कि आसपास के जनपदों से भी हजारों मरीज यहां पहुंचते हैं. अस्पताल के ओपीडी में इन दिनों डायरिया, पेट दर्द, दस्त,उल्टी, हिट स्ट्रोक के शिकार मरीज ज्यादा आ रहे है. मरीज़ों के इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड के अलावा 2 और वार्ड बनाए गए हैं. इनमें गर्मी जनित बीमारियों के मरीजों का इलाज किया जा रहा है. इसके साथ ही बच्चों के लिए पीडियाट्रिक वार्ड बनाये गए हैं, जो इन दिनों फुल है. बच्चे मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इन्हें किसी अन्य वार्ड में शिफ़्ट किया जा रहा है. इस बारे में मंडलीय अस्पताल के सीएमएस प्रसन्ना कुमार ने बताया कि अस्पताल में मरीजों के लिए सुविधाओं को बेहतर बनाया जा रहा हैं.

यह भी पढ़ें: हाथरस: भीषण गर्मी से बचने के लिए करें यह काम

मरीजों के लिए पर्याप्त है व्यवस्था : उन्होंने बताया कि बच्चों में भी गर्मीजनित बीमारियां ज्यादा देखने को मिल रही है. ऐसे में पीडियाट्रिक वार्ड को काफी अपडेट किया गया है. इसके अलावा अस्पताल में उचित शीतल पेय जल, ठंडी हवा व साफ़ सफाई की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. डॉक्टर व अन्य स्टाफ लगभग 31लोगों की टीम मरीजों के इलाज में जुटी हुई है. इमरजेंसी में प्रतिदिन रोस्टर चार्ट के जरिये ड्यूटी लग रही है, ताकि मरीजों को हर प्रकार से बेहतर सुविधाएं दी जा सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.