वाराणसी : बदलते काशी के दौर में अब बनारस का प्राचीन रोडवेज बस स्टैंड बदलता हुआ नजर आएगा. इसके दोनों प्रवेश द्वारों की सूरत भी बदली हुई नजर आएगी. अब तक प्रवेश करने पर बेतरतीब दिखता रोडवेज अब नए कलेवर रंग में रंगा हुआ नजर आएगा. जी-20 के मेहमानों के स्वागत में काशी को सुंदर बनाया जा रहा है. इसी के तहत अब कैंट बस अड्डे के दोनों प्रवेश द्वारों की सूरत बदली जाएगी.
![नए कलेवर में नजर आएगा बनारस का रोडवेज बस स्टैंड](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-02-rodwej-vis-7209211_11042023143814_1104f_1681204094_24.jpg)
वाराणसी बस स्टेशन से 700 से ज्यादा बसों का रोज आवागमन होता है. लगभग 50 से 60 हजार यात्री रोजाना सफर करते हैं. ऐसे में यहां पर यात्रियों के भारी दबाव के कारण बहुत सी कमियां आ चुकी हैं, जिन्हें ठीक करने का काम किया जाएगा. रोडवेज परिसर के अंदर की सड़क टूट चुकी है, इसके साथ ही गेट व आस-पास की स्थिति खराब हो चुकी है.
![बनारस का रोडवेज बस स्टैंड](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-02-rodwej-vis-7209211_11042023143814_1104f_1681204094_836.jpg)
स्टेशन परिसर का करेंगे सौन्दर्यीकरण : इस बारे मे रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने बताया कि 'बस स्टेशन के इंट्री और एग्जिट गेट बहुत ही दयनीय रूप में हैं. कोई भी कार्य उन पर नहीं हुआ है. हाल ही में रोडवेज के एमडी ने बस अड्डे में इसका निरीक्षण किया था. उसमें यह प्लान बनाया गया कि हम दोनों गेट को अच्छी तरह से मेंटेंन करेंगे. इसके साथ ही स्टेशन परिसर के अंदर की जो लेन है उसका भी सौन्दर्यीकरण करेंगे.'
![बनारस का रोडवेज बस स्टैंड](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-02-rodwej-vis-7209211_11042023143814_1104f_1681204094_972.jpg)
बस स्टेशन पर बढ़ाई जा रही हैं सुविधाएं : उन्होंने बताया कि 'टाइल्स लगाए जाएंगे. इसके साथ ही पौधे भी लगाए जाएंगे, जिससे जी 20 में आने वाले मेहमानों के साथ ही अन्य यात्रियों को भी सुखद अनुभव प्राप्त हो. इससे साफ-सफाई का भी वातावरण बनेगा, जिससे हम बनारस को और भी अच्छा दिखा सकेंगे. एक विशेष अभियान चलाकर पूरे बस अड्डे को पेंट कराया है. इसके साथ ही टेबल और कुर्सियों की भी व्यवस्था की है.'
![बनारस का रोडवेज बस स्टैंड](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-02-rodwej-vis-7209211_11042023143814_1104f_1681204094_650.jpg)
अलग-अलग रूटों पर बढ़ाई गई बसों की संख्या : उन्होंने बताया कि 'हम ध्यान रखेंगे कि जब भी रोड पर गाड़ी चल रही है तो उसकी सुरक्षा का इंतजाम हो. इसके साथ ही अलग-अलग रूट पर बसों की संख्या बढ़ाई है. उन्होंने बताया कि हमें जो नई एक हजार बसें लखनऊ से मिली हैं. उनमें से वाराणसी में 100 बसें मिली हैं. ये बसें हम पास के एरिया में आने वाले डेलिगेट्स को उपलब्ध कराएंगे.'
यह भी पढ़ें : वेतन न मिलने पर लखनऊ नगर निगम के स्मार्ट सिटी आफिस में हंगामा