ETV Bharat / state

वाराणसी में 90 से 100 रुपये किलो बिक रहा प्याज

उत्तर प्रदेश के वाराणसी के बाजार में प्याज 90 से 100 रुपये किलो बिक रहा है. खरीददारी करने आई महिलाओं का कहना है कि बाजार में 100 रुपये प्याज बिक रहा है. इतने में तो पहले पूरे घर की सब्जी आ जाती थी.

author img

By

Published : Nov 5, 2019, 1:04 PM IST

90 से 100 रुपये किलो बिक रहा प्याज.

वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में फुटकर में 90 से 100 रुपये किलो प्याज बिक रहा है. वहीं व्यापारी प्याज के दामों में अभी और उछाल के कयास लगा रहे हैं.

90 से 100 रुपये किलो बिक रहा प्याज.

वाराणसी में फेमस चंदवा सब्जी मंडी में प्याज की आवक इन दिनों काफी कम हो गई है. प्याज के होलसेल कारोबारियों का कहना है कि बीते सप्ताह जहां 1500 से 1600 रुपये टन प्याज मिलता था वह अब 25 सौ से 27 सौ रुपये टन का मिल रहा है. इस वजह से होलसेल कारोबारी भी अब प्याज की कीमतें बढ़ाकर बेचने को मजबूर हैं.

100 रुपये किलो बिक रहा प्याज
होलसेल कारोबारियों का कहना है कि लगातार फुटकर मंडी में हमें 75 से 80 रुपए प्याज की सप्लाई देनी पड़ रही है, जिस वजह से फुटकर कारोबारी 5 से 10 रुपये ज्यादा प्याज बेच रहे हैं और पब्लिक को प्याज 90 से 100 रुपये किलो में मिल रहा है.

प्याज की बढ़ रही कीमतें आम लोगों का बजट बिगड़ चुकी रही है. गृहणियां मार्केट में जब प्याज लेने पहुंच रही हैं तो उनका गुस्सा साफ देखने को मिल रहा है. महिलाओं का कहना है कि इस वक्त 100 रुपये किलो प्याज मिल रहा है. इतने में तो घर की पूरी सब्जी आ जाती थी.

वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में फुटकर में 90 से 100 रुपये किलो प्याज बिक रहा है. वहीं व्यापारी प्याज के दामों में अभी और उछाल के कयास लगा रहे हैं.

90 से 100 रुपये किलो बिक रहा प्याज.

वाराणसी में फेमस चंदवा सब्जी मंडी में प्याज की आवक इन दिनों काफी कम हो गई है. प्याज के होलसेल कारोबारियों का कहना है कि बीते सप्ताह जहां 1500 से 1600 रुपये टन प्याज मिलता था वह अब 25 सौ से 27 सौ रुपये टन का मिल रहा है. इस वजह से होलसेल कारोबारी भी अब प्याज की कीमतें बढ़ाकर बेचने को मजबूर हैं.

100 रुपये किलो बिक रहा प्याज
होलसेल कारोबारियों का कहना है कि लगातार फुटकर मंडी में हमें 75 से 80 रुपए प्याज की सप्लाई देनी पड़ रही है, जिस वजह से फुटकर कारोबारी 5 से 10 रुपये ज्यादा प्याज बेच रहे हैं और पब्लिक को प्याज 90 से 100 रुपये किलो में मिल रहा है.

प्याज की बढ़ रही कीमतें आम लोगों का बजट बिगड़ चुकी रही है. गृहणियां मार्केट में जब प्याज लेने पहुंच रही हैं तो उनका गुस्सा साफ देखने को मिल रहा है. महिलाओं का कहना है कि इस वक्त 100 रुपये किलो प्याज मिल रहा है. इतने में तो घर की पूरी सब्जी आ जाती थी.

Intro:स्पेशल स्टोरी:

वाराणसी: महंगाई इन दिनों चरम पर है और हर चीज महंगा होने की वजह से आम आदमी की कमर टूट रही है. सबसे ज्यादा आंसू निकाल रहा है तो वह है प्याज प्याज की स्थिति दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है. बीते दिनों 60 से 65 रुपए किलो बिकने वाले प्याज की कीमत इस समय शतक मारने की तैयारी में है. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में फुटकर में 90 से 100 रुपये किलो प्याज बिक रहा है और इसकी कीमतें लगातार बढ़ने के आसार होलसेल व्यापारी लगा रहे हैं तो क्या है. प्याज की वास्तविक स्थिति और आम बजट कैसे बिगड़ रहा है गृहिणियों का ईटीवी भारत में जाना मार्केट का हाल.


Body:वीओ-01 वाराणसी में पूर्वांचल की सबसे बड़ी मंडी के रूप में फेमस चंदवा सब्जी मंडी में प्याज की आवक इन दिनों काफी कम हो गई है प्याज के होलसेल कारोबारियों का कहना है बीते सप्ताह जहां 1500 से 1600 रुपये टन प्याज इन्हें मिलता था वह अब 25 सौ से 27 सौ रुपये टन का मिल रहा है. जिसकी वजह से होलसेल कारोबारी भी अब प्याज की कीमतें बढ़ाकर बेचने को मजबूर है होलसेल कारोबारियों का कहना है कि लगातार फुटकर मंडी में हमें 75 से 80 रुपए प्याज की सप्लाई देनी पड़ रही है जिस वजह से फुटकर कारोबारियों 5 से 10 रुपये ज्यादा रखकर इसे बेच रहे हैं और पब्लिक को प्याज 90 से 100 रुपये किलो मिल रहा है.

बाईट- दीपचंद्र सोनकर, प्याज कारोबारी
बाईट- अर्जुन सिंह, प्याज कारोबारी


Conclusion:वीओ-02 फिलहाल प्याज की बढ़ रही कीमतें आम लोगों का बजट बिगड़ चुकी हैं गृहणियां मार्केट में जब प्याज लेने पहुंच रही हैं तो उनका गुस्सा भी साफ देखने को मिल रहा है महिलाओं का कहना है कि इस वक्त कितने रुपए किलो में प्याज मिल रहा है उसने रुपए में तो घर की पूरी सब्जी आ जाती थी लेकिन अब प्याज की बढ़ रही कीमतें घर का बजट तो बिगड़ ही जाई हैं और टेंशन अलग दे रही हैं.

बाईट- माला श्रीवास्तव, गृहणी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.