ETV Bharat / state

रेडीमेड कपड़ों व जूतों पर जीएसटी की दरों में बढ़ोतरी का विरोध, काशी रेडिमेड गारमेंट्स एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन - वाराणसी लेटेस्ट न्यूज

वाराणसी के चंद्रशेखर आज़ाद पार्क में काशी रेडिमेड गारमेंट्स एसोसिएशन की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया. यह प्रदर्शन कपड़े, रेडीमेड व जूतों पर सरकार की तरफ से जीएसटी बढ़ाए जाने के विरोध में किया गया.

रेडीमेड कपड़ों व जूतों पर जीएसटी की दरों में बढ़ोतरी का विरोध
रेडीमेड कपड़ों व जूतों पर जीएसटी की दरों में बढ़ोतरी का विरोध
author img

By

Published : Dec 27, 2021, 5:22 PM IST

वाराणसी: सोमवार को चंद्रशेखर आज़ाद पार्क में काशी रेडिमेड गारमेंट्स एसोसिएशन की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया. यह प्रदर्शन कपड़े, रेडीमेड व जूतों पर जीएसटी बढ़ाए जाने के विरोध में किया गया. व्यापारियों ने बताया कि हाल ही में वित्त मंत्री की अध्यक्षता में हुई जीएसटी काउंसलिंग की बैठक में एक हजार तक के रेडीमेड कपड़ों व फुटवियर की दरों में परिवर्तन किया गया है. 1 जनवरी 2022 से जीएसटी 5% से बढ़ाकर 12% करने का कानून बनाया गया है.

व्यापारियों ने बताया कि जीएसटी की दरों में परिवर्तन से खुदरा व थोक विक्रेताओं के व्यापार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. इससे पहले से ही कमजोर व्यापार और कमजोर हो जाएगा. कहा कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन की मार सबसे ज्यादा छोटे व मध्यम वर्ग के व्यापारियों को फर्क पड़ा है. देश की आबादी का एक बहुत बड़ा वर्ग इसी श्रेणी के परिधान व फुटवियर खरीदता है.

रेडीमेड कपड़ों व जूतों पर जीएसटी की दरों में बढ़ोतरी का विरोध

महानगर उद्योग व्यापार समिति के अध्यक्ष प्रेम मिश्रा ने बताया कि दो साल पहले जीएसटी की विषमताओं व कठिनाइयों को देखते हुए इन वस्तुओं पर टैक्स की दरों में 12 व 18% से घटाकर 5% किया गया था. इस निर्णय के चलते संग्रह और बिक्री में भारी वृद्धि देखी गई थी. इसके चलते कई कंपनियों को बाध्य होकर एक हजार रुपये तक एमआरपी (MRP) के अंदर उत्पाद बनाने के लिए मजबूर होना पड़ा था. सरकार की तरफ से दी गई इस छूट से निर्माता, व्यापारी व आम जनता सभी को काफी लाभ हुआ था.

काशी रेडिमेड गारमेंट्स एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन
काशी रेडिमेड गारमेंट्स एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन

यह भी पढ़ें- काकादेव थाने में कंबल ओढ़े पीयूष ने काटी रात, कोर्ट के लिए रवाना


कहा अचानक टैक्स की पुरानी दरों पर पहुंचा दिया गया जोकि निर्माता, व्यापारी व जनता लिए कष्टकारी है. कहा कानून के लागू होने के बाद व्यापारियों को 1 जनवरी 2022 तक बचे हुए स्टॉक पर अपने पास से बढ़ी हुई जीएसटी का भुगतान करना होगा. यह प्रक्रिया न्यायसंगत नही है. कहा संगठन इस बढ़ोतरी का कड़ा विरोध करता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: सोमवार को चंद्रशेखर आज़ाद पार्क में काशी रेडिमेड गारमेंट्स एसोसिएशन की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया. यह प्रदर्शन कपड़े, रेडीमेड व जूतों पर जीएसटी बढ़ाए जाने के विरोध में किया गया. व्यापारियों ने बताया कि हाल ही में वित्त मंत्री की अध्यक्षता में हुई जीएसटी काउंसलिंग की बैठक में एक हजार तक के रेडीमेड कपड़ों व फुटवियर की दरों में परिवर्तन किया गया है. 1 जनवरी 2022 से जीएसटी 5% से बढ़ाकर 12% करने का कानून बनाया गया है.

व्यापारियों ने बताया कि जीएसटी की दरों में परिवर्तन से खुदरा व थोक विक्रेताओं के व्यापार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. इससे पहले से ही कमजोर व्यापार और कमजोर हो जाएगा. कहा कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन की मार सबसे ज्यादा छोटे व मध्यम वर्ग के व्यापारियों को फर्क पड़ा है. देश की आबादी का एक बहुत बड़ा वर्ग इसी श्रेणी के परिधान व फुटवियर खरीदता है.

रेडीमेड कपड़ों व जूतों पर जीएसटी की दरों में बढ़ोतरी का विरोध

महानगर उद्योग व्यापार समिति के अध्यक्ष प्रेम मिश्रा ने बताया कि दो साल पहले जीएसटी की विषमताओं व कठिनाइयों को देखते हुए इन वस्तुओं पर टैक्स की दरों में 12 व 18% से घटाकर 5% किया गया था. इस निर्णय के चलते संग्रह और बिक्री में भारी वृद्धि देखी गई थी. इसके चलते कई कंपनियों को बाध्य होकर एक हजार रुपये तक एमआरपी (MRP) के अंदर उत्पाद बनाने के लिए मजबूर होना पड़ा था. सरकार की तरफ से दी गई इस छूट से निर्माता, व्यापारी व आम जनता सभी को काफी लाभ हुआ था.

काशी रेडिमेड गारमेंट्स एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन
काशी रेडिमेड गारमेंट्स एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन

यह भी पढ़ें- काकादेव थाने में कंबल ओढ़े पीयूष ने काटी रात, कोर्ट के लिए रवाना


कहा अचानक टैक्स की पुरानी दरों पर पहुंचा दिया गया जोकि निर्माता, व्यापारी व जनता लिए कष्टकारी है. कहा कानून के लागू होने के बाद व्यापारियों को 1 जनवरी 2022 तक बचे हुए स्टॉक पर अपने पास से बढ़ी हुई जीएसटी का भुगतान करना होगा. यह प्रक्रिया न्यायसंगत नही है. कहा संगठन इस बढ़ोतरी का कड़ा विरोध करता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.