वाराणसी: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा वाराणसी पहुंच चुकी हैं. प्रियंका यहां नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में गिरफ्तार हुए बीएचयू के छात्रों के अलावा सामाजिक संगठन के लोगों से मुलाकात करेंगी. इसमें वह माता-पिता भी शामिल हैं, जिनकी मासूम 15 महीने की बच्ची घर पर ही थी और दोनों मां-बाप को पुलिस ने जेल में बंद कर दिया था. इन सबके बीच प्रियंका गांधी लगभग 3 घंटे वाराणसी में रहेंगी.
- प्रियंका गांधी शुक्रवार की सुबह लगभग 10:25 बजे वाराणसी पहुंचीं.
- प्रियंका सीधे राजघाट स्थित रविदास मंदिर पहुंचीं.
- बाबू जगजीवन राम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रविदास मंदिर में दर्शन पूजन कर रही हैं.
- इस दौरान मंदिर ट्रस्ट की तरफ से रविदास जी की तस्वीर प्रियंका गांधी को दी गई.
- प्रियंका ने रविदास जी की प्रतिमा पर भी शीश झुकाकर माल्यार्पण किया.
- प्रियंका गांधी काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुछ छात्रों के साथ मुलाकात कर सांझा संस्कृतिक मंच के कार्यकर्ताओं से मिलेंगी.
- 15 महीने की बच्ची चंपक के माता-पिता रवि प्रकाश और उनकी पत्नी से भी मुलाकात करेंगी.
- इसके बाद प्रियंका गांधी बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगी.
- फिलहाल प्रियंका गांधी के आगमन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
- कई दिनों से कांग्रेस के वाराणसी समेत आसपास के जिलों के नेता तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए थे.
- प्रियंका गांधी विरोध प्रदर्शन के दौरान भगदड़ में मारे गए बजरडीहा के में बच्चे के भी घर जा सकती हैं.
वहीं प्रियंका के पंचगंगा घाट पहुंचने से पहले कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में बिफर पड़े. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बैठक में उन्हें शामिल नहीं होने दिया. केवल कम्युनिस्ट पार्टी के लोगों को शामिल किया गया है. पार्टी की नीतियों से पार्टी के ही कार्यकर्ता नाराज होकर जमकर हंगामा किया.
इसे भी पढ़ें- विवादों में गोरखपुर का 'मरीन ड्राइव', महोत्सव पर पड़ सकता है असर