वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र में सितंबर 2019 में एक महिला की हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद मामला जब पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने जांच शुरू की. मृतका का नाम नारंगी देवी बताया गया था. इस मामले का खुलासा शनिवार को पुलिस ने कर दिया.
पुलिस के मुताबिक, नारंगी देवी की हत्या की मुख्य वजह झाड़-फूंक, भूत-प्रेत और आपसी रंजिश के चलते की गई थी. इस मामले में खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पहले जमीन को लेकर विवाद हुआ, जिसमें पैसों के लेनदेन को लेकर दो परिवारों में आपस में रंजिश हो गई थी. इस रंजिश के बाद एक पक्ष ने दूसरे परिवार पर यह आरोप लगाया था कि उसने झाड़-फूंक करवाई है, जिसकी वजह उसके घर की तरक्की रुक गई है. इस वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया था.
जिले के सारनाथ थाना क्षेत्र के खजूरी में सितंबर 2019 को नारंगी देवी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसे लेकर पुलिस ने तफ्तीश शुरू की थी. पुलिस को धीरे-धीरे कुछ सुराग मिलने शुरू हो गए. क्राइम ब्रांच ने इस पूरे मामले में आपस में की गई बात का सीडीआर निकाला. इसके बाद पूछताछ के दौरान पूरा मामला खुला. दूसरे पक्ष ने इस हत्या के पीछे आपसी रंजिश और भूत-प्रेत, झाड़-फूंक की बात स्वीकारी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों राहुल सोनकर और रविंद्र विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है. वहीं इस घटना में शामिल बाकी लोग अभी भी फरार हैं, जिसमें मुख्य शूटर अजय कुमार भी शामिल हैं.
इस पूरे मामले में एक बात और सामने आई है. पूछताछ में पता चला है कि पारिवारिक जमीन को बेचकर नारंगी देवी ने पैसों का हेरफेर किया था. इतना ही नहीं, जमीन के उचित मूल्य में भी हेरफेर किया गया, इसकी वजह से दूसरा परिवार नारंगी देवी से बेहद खफा और नाराज था. इसी बीच नारंगी देवी द्वारा भूत-प्रेत, झाड़-फूंक किए जाने की भी बात सामने आई थी. तब दूसरे परिवार ने आपा खो दिया और गोली मारकर नारंगी देवी की हत्या कर दी गई.