ETV Bharat / state

'know your officer' कैंपेन से जानें अधिकारियों के बारे में... - वाराणसी खबर

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कमिश्नरेट सिस्टम लागू हो चुका है. पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने अधिकारियों की जानकारी को जनता के बीच उपलब्ध कराने के लिए 'know your officer' कैंपेन की शुरुआत की है.

आप भी अपने अधिकारी को जानें
आप भी अपने अधिकारी को जानें
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 5:46 PM IST

वाराणसी: शहर में कमिश्नरेट प्रणाली लागू हो चुकी है. कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद वाराणसी के पहले पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश वाराणसी में बड़े बदलाव की तैयारी में जुट गए हैं. पुराने से नए सिस्टम में परिवर्तन को लेकर जनता में चर्चा है कि कौन सा अधिकारी किस पद के लिए चयनित होगा. लोगों को अपने अधिकारियों के बारे में जानकारी देने के लिए ए सतीश गणेश ने एक अभियान की शुरुआत की है, जिसका नाम है 'know your officer' यानी ' अपने अधिकारी को जानें'.

इसे भी पढ़ें : पंचायत चुनाव में जरूरत पड़ी तो DGP हेडक्वार्टर से आएगी फोर्स: IG एस.के. भगत

18 थानों को दो जोन में बांटा गया
वाराणसी में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम के तहत शहर के 18 थानों को 2 जोन काशी और वरुणा में बांटा गया है. इन दोनों जोन में पांच सर्किल का निर्धारण किया गया है. इन पांच सर्किल के दायरे में 18 थाने आएंगे. काशी और वरुणा जोन के प्रमुख दो डीसीपी रहेंगे. उनके नीचे दो एडिशनल डीसीपी तैनात रहेंगे. वहीं, काशी और वरुणा क्षेत्र सर्किल में कुल 5 सहायक पुलिस आयुक्त रहेंगे. इन नए पदों पर आए नए अधिकारियों और जनता के बीच बेहतर संवाद के लिए इस कैंपेन की शुरुआत की गई है. ताकि जनता अपने अधिकारियों से शिकायत या विचार साझा कर सकें.

'know your officer' कैंपेन
पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि 'know your officer' कैंपेन में अधिकारी का बायोडाटा मौजूद रहेगा. उसमें संबंधित अधिकारी के नौकरी का डिटेल साझा किया जाएगा. इसमें अधिकारी का नाम व पद, पिता का नाम, गृह जनपद, शिक्षा से संबंधित सभी डिटेल्स दर्ज की जाएंगी. इसमें वाराणसी के जनता के लिए एक संदेश भी शामिल रहेगा. इस कैंपेन को मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से जनता के बीच पहुंचाया जाएगा.

वाराणसी: शहर में कमिश्नरेट प्रणाली लागू हो चुकी है. कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद वाराणसी के पहले पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश वाराणसी में बड़े बदलाव की तैयारी में जुट गए हैं. पुराने से नए सिस्टम में परिवर्तन को लेकर जनता में चर्चा है कि कौन सा अधिकारी किस पद के लिए चयनित होगा. लोगों को अपने अधिकारियों के बारे में जानकारी देने के लिए ए सतीश गणेश ने एक अभियान की शुरुआत की है, जिसका नाम है 'know your officer' यानी ' अपने अधिकारी को जानें'.

इसे भी पढ़ें : पंचायत चुनाव में जरूरत पड़ी तो DGP हेडक्वार्टर से आएगी फोर्स: IG एस.के. भगत

18 थानों को दो जोन में बांटा गया
वाराणसी में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम के तहत शहर के 18 थानों को 2 जोन काशी और वरुणा में बांटा गया है. इन दोनों जोन में पांच सर्किल का निर्धारण किया गया है. इन पांच सर्किल के दायरे में 18 थाने आएंगे. काशी और वरुणा जोन के प्रमुख दो डीसीपी रहेंगे. उनके नीचे दो एडिशनल डीसीपी तैनात रहेंगे. वहीं, काशी और वरुणा क्षेत्र सर्किल में कुल 5 सहायक पुलिस आयुक्त रहेंगे. इन नए पदों पर आए नए अधिकारियों और जनता के बीच बेहतर संवाद के लिए इस कैंपेन की शुरुआत की गई है. ताकि जनता अपने अधिकारियों से शिकायत या विचार साझा कर सकें.

'know your officer' कैंपेन
पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि 'know your officer' कैंपेन में अधिकारी का बायोडाटा मौजूद रहेगा. उसमें संबंधित अधिकारी के नौकरी का डिटेल साझा किया जाएगा. इसमें अधिकारी का नाम व पद, पिता का नाम, गृह जनपद, शिक्षा से संबंधित सभी डिटेल्स दर्ज की जाएंगी. इसमें वाराणसी के जनता के लिए एक संदेश भी शामिल रहेगा. इस कैंपेन को मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से जनता के बीच पहुंचाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.