ETV Bharat / state

वाराणसी में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का खुलासा, 2 लोग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में 29 जून को एक प्रॉपर्टी डीलर की हुई थी. इस हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं दो आरोपियों की तलाश अब भी जारी है.

हत्या का खुलासा करते एसपी
हत्या का खुलासा करते एसपी
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 4:21 PM IST

वाराणसी: कोरोना संकट में भी काशी नगरी में आपराधिक मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. चौबे पुर थाना क्षेत्र में 29 जून को हुई प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में शामिल दो आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं. जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.

चौबे पुर थाना क्षेत्र के करौली गांव में 29 जून को हुई हत्या से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया था. घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे. थाना चौबे पुर पुलिस आरोपियों की तलाश के दबिश दे रही थी. इसी बीच पुलिस गुरुवार को आरोपियों की सूचना मिली. पुलिस ने मिली सूचना के मुताबिक मौके पर छापेमारी कर हत्या में शामिल 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के कब्जे से 12 बोर का देसी कट्टा बरामद किया गया है. वहीं घटना में शामिल 2 आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जिनकी तलाश की जा रही है.

पैसों को लेकर हुई हत्या

एसपी ग्रामीण मार्तंड सिंह ने बताया कि करौली गांव निवासी राकेश श्रीवास्तव जमीन खरीदने और बेचने का काम करता था. बीते दिन वह स्थानीय निवासी लक्ष्मण सिंह की जमीन बेचकर आया था. जिसमें दलाल भगवान सिंह का भी शेयर था. पैसों को लेकर ही उसकी हत्या की गई थी.

वहीं पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि राकेश ने बिक्री के पैसे उड़ा दिए थे. जिससे भगवान सिंह काफी नाराज था. इसी बात को लेकर भगवान सिंह के कहने पर योजना बनाकर राकेश श्रीवास्तव की हत्या कर दी.

वाराणसी: कोरोना संकट में भी काशी नगरी में आपराधिक मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. चौबे पुर थाना क्षेत्र में 29 जून को हुई प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में शामिल दो आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं. जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.

चौबे पुर थाना क्षेत्र के करौली गांव में 29 जून को हुई हत्या से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया था. घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे. थाना चौबे पुर पुलिस आरोपियों की तलाश के दबिश दे रही थी. इसी बीच पुलिस गुरुवार को आरोपियों की सूचना मिली. पुलिस ने मिली सूचना के मुताबिक मौके पर छापेमारी कर हत्या में शामिल 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के कब्जे से 12 बोर का देसी कट्टा बरामद किया गया है. वहीं घटना में शामिल 2 आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जिनकी तलाश की जा रही है.

पैसों को लेकर हुई हत्या

एसपी ग्रामीण मार्तंड सिंह ने बताया कि करौली गांव निवासी राकेश श्रीवास्तव जमीन खरीदने और बेचने का काम करता था. बीते दिन वह स्थानीय निवासी लक्ष्मण सिंह की जमीन बेचकर आया था. जिसमें दलाल भगवान सिंह का भी शेयर था. पैसों को लेकर ही उसकी हत्या की गई थी.

वहीं पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि राकेश ने बिक्री के पैसे उड़ा दिए थे. जिससे भगवान सिंह काफी नाराज था. इसी बात को लेकर भगवान सिंह के कहने पर योजना बनाकर राकेश श्रीवास्तव की हत्या कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.