वाराणसीः शुक्रवार को जिले की क्राइम ब्रांच और कैंट थाने की संयुक्त टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर टॉप टेन अपराधियों में से पचास हजार के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया बदमाश कई बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो चुका था.
पचास हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
शुक्रवार को मुखबिर की सुचना पर जिले की क्राइम ब्रांच और कैंट थाने की संयुक्त टीम ने कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 09 की घेराबंदी की. इस घेराबंदी के दौरान पुलिस ने शातिर बदमाश रुपेश को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बदमाश के पास एक पिस्टल, 32 बोर कारतूस और कच्चा सोना बरामद किया है, जिसकी कीमत 32 लाख रुपये बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें- मथुरा: पुलिस से मुठभेड़ में तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार
रुपेश के ऊपर पहले से ही 46 मुकदमें दर्ज चल रहे थे और वह लगभग दस वर्षों से फरार चल रहा था. मुखबिर की सूचना पर कैंट पुलिस और क्राईम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर, उसे गिरफ्तार कर लिया है.
-आनंद कुलकर्णी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक