ETV Bharat / state

पीएम मोदी सिक्स लेन हाई-वे की देंगे सौगात, जानिए क्यों है खास - सिक्स लेन हाईवे

वाराणसी में जाम से अब लोगों को निजात मिलेगी. करोड़ों की लागत से बने सिक्स लेन हाई-वे की सौगात 30 नवंबर को पीएम मोदी लोगों को देंगे. इस सिक्स लेन की शुरुआत होने से बनारस से प्रयागराज के बीच की दूरी कम हो जाएगी.

सिक्स लेन हाई-वे.
सिक्स लेन हाई-वे.
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 3:55 PM IST

वाराणसी: जाम से जूझते हुए 4 घंटे में बनारस से हंडिया इलाहाबाद तक का सफर तय करना लोगों के लिए किसी जहमत से कम नहीं हुआ करता था. अब करोड़ों रुपये की लागत से तैयार हुए नए सिक्स लेन हाई-वे पर सफर न सिर्फ आसान होगा, बल्कि 3 घंटे की जगह महज डेढ़ घंटे में ही आप हंडिया पहुंच जाएंगे. इस नए हाई-वे की शुरुआत 30 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों हो जाएगी.

खर्च हुए 2447 करोड़ रुपये
दरसअल, राजातालाब से हंडिया तक हाई-वे को सिक्स लेन बनाने में 2447 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. पीएम मोदी 30 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा के दिन बनारस अपने संसदीय क्षेत्र पहुंच रहे हैं. वे मिर्जामुराद खजूरी में आयोजित जनसभा में इस नए सिक्स लेन हाई-वे की सौगात अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को देंगे, जिससे न सिर्फ सफर आसान होगा, बल्कि बनारस से प्रयागराज के बीच की दूरी कम हो जाएगी.


यह सुविधाएं होंगी मौजूद
मोहन सराय से हंडिया तक 72.64 किमी के हाई-वे को सिक्स लेन बनाया गया है. हाई-वे पर तीन फ्लाईओवर, 22 अंडरपास, 36 बस स्टैंड, एक टोल प्लाजा और दो फुट ओवरब्रिज बनाए गए हैं. सिक्स लेन का कार्य पांच दिसंबर 2017 को शुरू हुआ था. निर्धारित अवधि में दो नवंबर 2020 तक कार्य पूरा हो गया.


एनएच 2 अब होगा एनएच 19
इस सिक्स लेन के निर्माण के बाद नेशनल हाई-वे दो अब एनएच 19 के नाम से जाना जाएगा. हाई-वे पर जगह-जगह एनएच 19 के बोर्ड भी लग गए हैं. यह बदलाव मंत्रालय स्तर से किया गया है. सिक्स लेन के बनने के बाद सबसे बड़ा आराम राजातालाब, गोपीगंज, मिर्जामुराद समेत अन्य इलाकों में रहने वाले लोगों को होगा. इससे न सिर्फ बाजारों में लगने वाले भीषण जाम से मुक्ति मिलेगी, बल्कि सड़क हादसों में भी कमी आएगी.

वाराणसी: जाम से जूझते हुए 4 घंटे में बनारस से हंडिया इलाहाबाद तक का सफर तय करना लोगों के लिए किसी जहमत से कम नहीं हुआ करता था. अब करोड़ों रुपये की लागत से तैयार हुए नए सिक्स लेन हाई-वे पर सफर न सिर्फ आसान होगा, बल्कि 3 घंटे की जगह महज डेढ़ घंटे में ही आप हंडिया पहुंच जाएंगे. इस नए हाई-वे की शुरुआत 30 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों हो जाएगी.

खर्च हुए 2447 करोड़ रुपये
दरसअल, राजातालाब से हंडिया तक हाई-वे को सिक्स लेन बनाने में 2447 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. पीएम मोदी 30 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा के दिन बनारस अपने संसदीय क्षेत्र पहुंच रहे हैं. वे मिर्जामुराद खजूरी में आयोजित जनसभा में इस नए सिक्स लेन हाई-वे की सौगात अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को देंगे, जिससे न सिर्फ सफर आसान होगा, बल्कि बनारस से प्रयागराज के बीच की दूरी कम हो जाएगी.


यह सुविधाएं होंगी मौजूद
मोहन सराय से हंडिया तक 72.64 किमी के हाई-वे को सिक्स लेन बनाया गया है. हाई-वे पर तीन फ्लाईओवर, 22 अंडरपास, 36 बस स्टैंड, एक टोल प्लाजा और दो फुट ओवरब्रिज बनाए गए हैं. सिक्स लेन का कार्य पांच दिसंबर 2017 को शुरू हुआ था. निर्धारित अवधि में दो नवंबर 2020 तक कार्य पूरा हो गया.


एनएच 2 अब होगा एनएच 19
इस सिक्स लेन के निर्माण के बाद नेशनल हाई-वे दो अब एनएच 19 के नाम से जाना जाएगा. हाई-वे पर जगह-जगह एनएच 19 के बोर्ड भी लग गए हैं. यह बदलाव मंत्रालय स्तर से किया गया है. सिक्स लेन के बनने के बाद सबसे बड़ा आराम राजातालाब, गोपीगंज, मिर्जामुराद समेत अन्य इलाकों में रहने वाले लोगों को होगा. इससे न सिर्फ बाजारों में लगने वाले भीषण जाम से मुक्ति मिलेगी, बल्कि सड़क हादसों में भी कमी आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.