ETV Bharat / state

वाराणसी : मानसून सत्र से पहले बनारस आ सकते हैं पीएम, पीएमओ ने मांगी पूरी हो चुकी विकास योजनाओं की लिस्ट

वाराणसी के जिलाधिकारी तेजी से पूर्ण हो चुकी योजनाओं की फाइनल लिस्ट तैयार करवा रहे हैं. ज्यादा जोर रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पर दिया जा रहा है क्योंकि इस प्रोजेक्ट को भारत-जापान की दोस्ती की सबसे बड़ी मिसाल माना जा रहा है.

वाराणसी : मानसून सत्र शुरू होने से पहले बनारस दौरे पर आ सकते हैं पीएम, पीएमओ ने मांगी फाइनल लिस्ट
वाराणसी : मानसून सत्र शुरू होने से पहले बनारस दौरे पर आ सकते हैं पीएम, पीएमओ ने मांगी फाइनल लिस्ट
author img

By

Published : Jul 8, 2021, 5:24 PM IST

Updated : Jul 8, 2021, 6:15 PM IST

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित वाराणसी दौरे को लेकर हलचल तेज हो गई है. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी मानसून सत्र यानी 19 जुलाई से पहले ही वाराणसी दौरे पर आ सकते हैं. इसे लेकर पीएमओ की तरफ से उन परियोजनाओं की फाइनल लिस्ट मांगी गई है जो पूर्ण हो चुकी हैं. इसे लेकर जिलाधिकारी वाराणसी ने मजिस्ट्रेट स्तर पर अधिकारियों की तैनाती कर सभी परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट मांगी है.

शुक्रवार को रिपोर्ट मिलने के बाद इसे पीएमओ को प्रेषित किया जाएगा. इसके बाद यह निर्णय लिया जाएगा कि किन-किन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद प्रधानमंत्री उसका लोकार्पण करेंगे. कुछ ऐसी योजनाएं भी हैं जिनका शिलान्यास भी पीएम के हाथों किया जाना है. इसकी लिस्ट भी तैयार की जा रही है.

यह भी पढ़ें : सावधान! सुगन्धित सैनेटरी नैपकिन बढ़ा सकती है महिलाओं की मुश्किलें

अधिकारिक सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से वर्तमान में चल रहीं सभी परियोजनाओं की लिस्ट मांगी गई है. इसमें मुख्य रूप से 39 परियोजनाएं वह हैं जिनका कार्य पूर्ण हो चुका है. वहीं, 64 परियोजनाएं शिलान्यास से जुड़ी हुई हैं. लगभग 750 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और 800 करोड़ की परियोजनाओं के शिलान्यास की फाइनल लिस्ट पीएमओ की तरफ से मांगी गई है जिसे लेकर अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है.

जनसभा संग शहर भ्रमण कर सकते हैं पीएम

जिलाधिकारी वाराणसी तेजी से पूर्ण हो चुकी योजनाओं की फाइनल लिस्ट तैयार करवा रहे हैं. ज्यादा जोर रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पर दिया जा रहा है क्योंकि इस प्रोजेक्ट को भारत-जापान की दोस्ती की सबसे बड़ी मिसाल माना जा रहा है. प्रधानमंत्री के साथ वाराणसी दौरे पर जापान के डेलीगेट को भी रहना है.

उनका कार्यक्रम भी फिक्स करने के लिए पीएमओ स्तर पर बातचीत की जा रही है. प्रधानमंत्री की जनसभा के साथ ही शहर भ्रमण का भी कार्यक्रम प्रस्तावित किया जा रहा है. गोदौलिया पर बनाई गई मल्टी लेवल पार्किंग और पावन पथ का काम भी लगभग पूरा हो चुका है. गोदौलिया से लेकर दशाश्वमेध तक बनाई गई रोड पर प्रधानमंत्री का काफिला भी गुजर सकता है. फिलहाल, यह सभी कार्यक्रम सिर्फ प्रारंभिक तौर पर किए जा रहे हैं लेकिन इनका कन्फर्मेशन शुक्रवार के बाद हो पाएगा.

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित वाराणसी दौरे को लेकर हलचल तेज हो गई है. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी मानसून सत्र यानी 19 जुलाई से पहले ही वाराणसी दौरे पर आ सकते हैं. इसे लेकर पीएमओ की तरफ से उन परियोजनाओं की फाइनल लिस्ट मांगी गई है जो पूर्ण हो चुकी हैं. इसे लेकर जिलाधिकारी वाराणसी ने मजिस्ट्रेट स्तर पर अधिकारियों की तैनाती कर सभी परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट मांगी है.

शुक्रवार को रिपोर्ट मिलने के बाद इसे पीएमओ को प्रेषित किया जाएगा. इसके बाद यह निर्णय लिया जाएगा कि किन-किन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद प्रधानमंत्री उसका लोकार्पण करेंगे. कुछ ऐसी योजनाएं भी हैं जिनका शिलान्यास भी पीएम के हाथों किया जाना है. इसकी लिस्ट भी तैयार की जा रही है.

यह भी पढ़ें : सावधान! सुगन्धित सैनेटरी नैपकिन बढ़ा सकती है महिलाओं की मुश्किलें

अधिकारिक सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से वर्तमान में चल रहीं सभी परियोजनाओं की लिस्ट मांगी गई है. इसमें मुख्य रूप से 39 परियोजनाएं वह हैं जिनका कार्य पूर्ण हो चुका है. वहीं, 64 परियोजनाएं शिलान्यास से जुड़ी हुई हैं. लगभग 750 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और 800 करोड़ की परियोजनाओं के शिलान्यास की फाइनल लिस्ट पीएमओ की तरफ से मांगी गई है जिसे लेकर अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है.

जनसभा संग शहर भ्रमण कर सकते हैं पीएम

जिलाधिकारी वाराणसी तेजी से पूर्ण हो चुकी योजनाओं की फाइनल लिस्ट तैयार करवा रहे हैं. ज्यादा जोर रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पर दिया जा रहा है क्योंकि इस प्रोजेक्ट को भारत-जापान की दोस्ती की सबसे बड़ी मिसाल माना जा रहा है. प्रधानमंत्री के साथ वाराणसी दौरे पर जापान के डेलीगेट को भी रहना है.

उनका कार्यक्रम भी फिक्स करने के लिए पीएमओ स्तर पर बातचीत की जा रही है. प्रधानमंत्री की जनसभा के साथ ही शहर भ्रमण का भी कार्यक्रम प्रस्तावित किया जा रहा है. गोदौलिया पर बनाई गई मल्टी लेवल पार्किंग और पावन पथ का काम भी लगभग पूरा हो चुका है. गोदौलिया से लेकर दशाश्वमेध तक बनाई गई रोड पर प्रधानमंत्री का काफिला भी गुजर सकता है. फिलहाल, यह सभी कार्यक्रम सिर्फ प्रारंभिक तौर पर किए जा रहे हैं लेकिन इनका कन्फर्मेशन शुक्रवार के बाद हो पाएगा.

Last Updated : Jul 8, 2021, 6:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.