ETV Bharat / state

वाराणसी: जलभराव के बाद विधायक के खिलाफ सोशल मीडिया पर भड़का लोगों का गुस्सा

वाराणसी के लंका थाना अंतर्गत सुसुवाही, गणेशपुरी कॉलोनी और नसीरपुर की कई कॉलोनियों में बरसात का पानी भर गया है, जिससे कॉलोनियों में कुछ समय पहले बनी सड़कें उखड़कर गड्ढों में तब्दील हो गई हैं, जिसकी वजह से सड़कों पर चलना दुश्वार हो रहा है.

varanasi news
वाराणसी में नहीं बनी सड़क तो सोशल मीडिया पर लोगों का फूटा गुस्सा.
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 1:24 PM IST

वाराणसी: उत्तर भारत में बरसात ने दस्तक दे दी है. पिछले कई दिनों से जारी बारिश अब लोगों के लिए मुश्किलें पैदा कर रही है. वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के सुसुवाही, गणेशपुरी कॉलोनी, नासिरपुर की कई कॉलोनियों में बरसात का पानी भर गया. कई घरों में पानी घुस गया है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त है. वहीं इन कॉलोनियों की मुख्य सड़क कुछ समय पहले बनी थी, लेकिन अब वो उखड़ कर बड़े-बड़े गड्ढों में तब्‍दील हो गई है.

बारिश की वजह से टूटी सड़कों पर चलना दुश्वार हो गया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कई बार शिकायत करने के बाद भी इस समस्या का अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है. आए दिन मोटरसाइकिल सवार लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं. हालांकि लोगों ने स्थानीय विधायक को भी इस समस्या के बारे में रूबरू कराया है, लेकिन जनप्रतिनिधि जनता की आवाज को अनसुना करते नजर आ रहे हैं.

स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से नाखुश लोगों का गुस्सा अब सोशल मीडिया पर फूटता दिख रहा है. लोगों ने जहां टूटी सड़कों की तस्वीरें वायरल कर अपनी बात शासन प्रशासन तक पहुंचाने का कोशिश की है. वहीं स्थानीय विधायक और जनप्रतिनिधियों पर लोगों ने अपना गुस्सा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर निकालना शुरू कर दिया है. लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से कई फोटो वायरल किए हैं और प्रशासन समेत सरकार पर भड़ास निकाली है.

विरोध जता रहे दीपक सिंह राजवीर ने कहा कि लंका थाना अंतर्गत यह क्षेत्र रोहनिया विधानसभा में आता है, जिसका हाल बिल्कुल बेहाल है. थोड़ी सी बारिश में ही जलजमाव है. कई बार स्थानीय बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह और प्रशासन को लिखने के बाद भी कोई सुध लेने वाला नहीं है. वैश्विक महामारी के दौर में जलजमाव और गंदगी से बीमारियां फैलने का डर है. लोगों को डर है कि अगर प्रशासन नहीं चेता यहां के लोग जल्द ही बीमारी के आगोश में होंगे.

वाराणसी: उत्तर भारत में बरसात ने दस्तक दे दी है. पिछले कई दिनों से जारी बारिश अब लोगों के लिए मुश्किलें पैदा कर रही है. वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के सुसुवाही, गणेशपुरी कॉलोनी, नासिरपुर की कई कॉलोनियों में बरसात का पानी भर गया. कई घरों में पानी घुस गया है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त है. वहीं इन कॉलोनियों की मुख्य सड़क कुछ समय पहले बनी थी, लेकिन अब वो उखड़ कर बड़े-बड़े गड्ढों में तब्‍दील हो गई है.

बारिश की वजह से टूटी सड़कों पर चलना दुश्वार हो गया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कई बार शिकायत करने के बाद भी इस समस्या का अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है. आए दिन मोटरसाइकिल सवार लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं. हालांकि लोगों ने स्थानीय विधायक को भी इस समस्या के बारे में रूबरू कराया है, लेकिन जनप्रतिनिधि जनता की आवाज को अनसुना करते नजर आ रहे हैं.

स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से नाखुश लोगों का गुस्सा अब सोशल मीडिया पर फूटता दिख रहा है. लोगों ने जहां टूटी सड़कों की तस्वीरें वायरल कर अपनी बात शासन प्रशासन तक पहुंचाने का कोशिश की है. वहीं स्थानीय विधायक और जनप्रतिनिधियों पर लोगों ने अपना गुस्सा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर निकालना शुरू कर दिया है. लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से कई फोटो वायरल किए हैं और प्रशासन समेत सरकार पर भड़ास निकाली है.

विरोध जता रहे दीपक सिंह राजवीर ने कहा कि लंका थाना अंतर्गत यह क्षेत्र रोहनिया विधानसभा में आता है, जिसका हाल बिल्कुल बेहाल है. थोड़ी सी बारिश में ही जलजमाव है. कई बार स्थानीय बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह और प्रशासन को लिखने के बाद भी कोई सुध लेने वाला नहीं है. वैश्विक महामारी के दौर में जलजमाव और गंदगी से बीमारियां फैलने का डर है. लोगों को डर है कि अगर प्रशासन नहीं चेता यहां के लोग जल्द ही बीमारी के आगोश में होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.