वाराणसी: कोरोना वायरस के खिलाफ इस महाजंग को जीतने के लिए पूरा विश्व तैयार है. रविवार को काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री के निवेदन पर लोगों ने 9 बजे 9 मिनट तक घरों में दीपक, कैंडल, टॉर्च, मोबाइल जलया.
पूरे देश में लॉकडाउन का पालन करते हुए लोगों ने पीएम के इस निवेदन को स्वीकार किया. तो वहीं बनारस में लोगों ने दीपक अलग तरीके से जलाया, जो खासा आकर्षण का केंद्र बना रहा. विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती का स्थल राजेंद्र प्रसाद घाट पर भी लोगों ने जय मां भारती लिखकर दीप जलाया.
अधिवक्ता रतनदीप सिंह ने अपने घर के आंगन में "गो करोना" के संदेश का दीपक जलाया और प्रधानमंत्री के निवेदन को स्वीकार किया. उसके साथ ही भगवान से कामना की कि जल्द इस महामारी से पूरे विश्व को छुटकारा मिले.
काशी ने अनोखे तरीके से माना अपने सांसद का निवेदन - वाराणसी खबर
वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री के निवेदन पर लोगों ने 9 बजे 9 मिनट तक घरों में दीपक, कैंडल, टॉर्च, मोबाएल जलया. वहीं लोगों ने कहीं दीपक जलाकर मां भारती लिखा तो कहीं गो कोरोना लिखा गया.
वाराणसी: कोरोना वायरस के खिलाफ इस महाजंग को जीतने के लिए पूरा विश्व तैयार है. रविवार को काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री के निवेदन पर लोगों ने 9 बजे 9 मिनट तक घरों में दीपक, कैंडल, टॉर्च, मोबाइल जलया.
पूरे देश में लॉकडाउन का पालन करते हुए लोगों ने पीएम के इस निवेदन को स्वीकार किया. तो वहीं बनारस में लोगों ने दीपक अलग तरीके से जलाया, जो खासा आकर्षण का केंद्र बना रहा. विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती का स्थल राजेंद्र प्रसाद घाट पर भी लोगों ने जय मां भारती लिखकर दीप जलाया.
अधिवक्ता रतनदीप सिंह ने अपने घर के आंगन में "गो करोना" के संदेश का दीपक जलाया और प्रधानमंत्री के निवेदन को स्वीकार किया. उसके साथ ही भगवान से कामना की कि जल्द इस महामारी से पूरे विश्व को छुटकारा मिले.