वाराणसी: दिल्ली से वाराणसी आ रहे स्पाइसजेट एयरलाइंस के विमान में शनिवार को एक यात्री ने जमकर हंगामा किया. विमान दिल्ली से रवाना होने के बाद यात्री ने हवा में उड़ रहे विमान का आपातकालीन द्वार खोलने का प्रयास किया. हालांकि, आपाताकालीन गेट खोलने से पहले क्रू मेंबर और अन्य यात्रियों की मदद से यात्री पर काबू पाया गया. इससे एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई. फिलहाल यात्री को सुरक्षाकर्मियों ने हिरासत में ले लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, विमान ने बैठे किसी यात्री ने वीडियो बना ली जो वायरल हो गई.
89 यात्री थे सवार
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्पाइसजेट एयरलाइंस के विमान एसजी-2003 ने शनिवार को दोपहर बाद 2:15 दिल्ली एयरपोर्ट से 89 यात्रियों को लेकर वाराणसी के लिए उड़ान भरी. विमान में बैठे गुरुग्राम, हरियाणा निवासी गौरव खन्ना नामक यात्री ने विमान का आपातकालीन गेट खोलने का प्रयास किया. यात्री द्वारा आपातकालीन गेट खोलने की जानकारी जैसे ही यात्रियों और क्रू मेंबर को हुई उसको किसी तरह पकड़ लिया. इस दौरान विमान में सवार यात्री भयभीत हो गए. विमान में महिला और बच्चे भी सवार थे.
इसे भी पढ़ेंः ट्रेन से कटकर एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, मचा हड़कंप
वाराणसी में लैंडिंग
विमान में उत्पात मचा रहे यात्री को विमान में ही बैठे दो यात्री पकड़कर करीब 40 मिनट तक बैठे रहे. उसके बाद विमान की वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंडिंग हुई. विमान उतरने से पहले ही पायलट द्वारा एटीसी को सूचना दे दी गई थी. जिससे एयरपोर्ट के एप्रन पर सीआईएसएफ के साथ ही एयरलाइन से सुरक्षाकर्मी भी पहुंच गए थे. विमान उतरने के बाद एयरलाइंस के सुरक्षाकर्मी यात्री को पकड़कर बाहर निकालकर लाए और पुलिस को सौंप दिया. फूलपुर पुलिस यात्री की मेडिकल जांच करा रही है. पुलिस का कहना है कि यात्री की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है.