वाराणसीः जैतपुरा थाने की पुलिस ने प्रधानमंत्री मोदी के संबंध में आपत्तिजनक एक एडिटेड फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले एक अभियुक्त आमिर जमाल को गिरफ्तार किया है. प्रभारी निरीक्षक थाना जैतपुरा ने बताया कि प्रधानमंत्री के संबंध में आपत्तिजनक पोस्ट किया था. इसकी सूचना अंशुमान राजपूत द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट से पुलिस विभाग और अन्य संबंधित विभाग को दी.
इसे भी पढ़ें- KMC अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 9 मरीजों की मौत, मचा हड़कंप
जिस पर पुलिस ने फोटो वायरल करने वाले अभियुक्त आमिर जमाल के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई करते हुए उपनिरीक्षक मोहम्मद सुफियान खान मय हमराह पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. वहीं घटना के संबंध में थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है. अभियुक्त के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है.