ETV Bharat / state

वाराणसी: जमीनी विवाद में मारपीट, असलहे के साथ युवक गिरफ्तार - असलहे के साथ युवक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में जमीनी विवाद के चलते दो पक्ष आमने-सामने आ गए. वहीं मारपीट में एक युवक ने अवैध असलहे से फायरिंग की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

etv bharat
जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट.
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 8:26 PM IST

वाराणसी: जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के चौखंडी गांव में दो पक्षों में मारपीट हो गई. बताया जा रहा है कि सड़क बनाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे. बात इतनी बढ़ गई कि सुनील यादव नाम का एक युवक ने अवैध असलहे से फायरिंग की कोशिश की. इसके बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. मामले में एक पक्ष का कहना यह है कि जो रोड बनाई जा रही है वह उनकी जमीन पर बनाई जा रही है.

क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे
मारपीट की सूचना जब आलाधिकारियों को मिली तो क्षेत्राधिकारी को मौके पर भेजा गया. क्षेत्राधिकारी ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है. वहीं पुलिस ने असलहा लहराने वाले युवक को पकड़ लिया है.

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मार्तंड सिंह बताया कि मौजूद वीडियो में घटनास्थल से जो लड़का पकड़ा गया है, उसके हाथ में असलहा भी देखा जा सकता है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

वाराणसी: जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के चौखंडी गांव में दो पक्षों में मारपीट हो गई. बताया जा रहा है कि सड़क बनाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे. बात इतनी बढ़ गई कि सुनील यादव नाम का एक युवक ने अवैध असलहे से फायरिंग की कोशिश की. इसके बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. मामले में एक पक्ष का कहना यह है कि जो रोड बनाई जा रही है वह उनकी जमीन पर बनाई जा रही है.

क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे
मारपीट की सूचना जब आलाधिकारियों को मिली तो क्षेत्राधिकारी को मौके पर भेजा गया. क्षेत्राधिकारी ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है. वहीं पुलिस ने असलहा लहराने वाले युवक को पकड़ लिया है.

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मार्तंड सिंह बताया कि मौजूद वीडियो में घटनास्थल से जो लड़का पकड़ा गया है, उसके हाथ में असलहा भी देखा जा सकता है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.