वाराणसी: वाराणसी खंड स्नातक निर्वाचन के लिए नियुक्त ऑब्जर्वर अजय कुमार सिंह (आईएएस) के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के बाद स्थानीय सर्किट हाउस में उनके पार्थिव शरीर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
एमएलसी चुनाव मतगणना के लिए तैनात ऑब्जर्वर आईएएस अजय कुमार सिंह का शनिवार की सुबह शुभम हॉस्पिटल में निधन हो गया. शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे सर्किट हाउस में वह अचानक बेहोश होकर गिर गए थे. मौजूद कर्मियों ने उन्हें आनन-फानन में शुभम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था. डॉक्टरों ने हार्ट-अटैक की बात कही थी. उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. शुक्रवार शाम जारी मेडिकल बुलिटेन में उनकी हालत चिंताजनक बताई गई थी.
सर्किट हाउस में श्रद्धांजलि सभा के बाद स्वर्गीय सिंह का पार्थिव शरीर मणिकर्णिका घाट के लिए रवाना हुआ. इसके पश्चात पार्थिव शरीर अपने अंतिम पड़ाव के लिए मणिकर्णिका घाट के लिए रवाना हुआ. भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में कमिश्नर दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा सहित अन्य अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.