ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग की नई पहल, अब CHC पर भी होगा सिजेरियन प्रसव

author img

By

Published : May 7, 2022, 5:30 PM IST

वाराणसी के सरकारी अस्पतालों के साथ ही सीएचसी केंद्रों पर भी सिजेरियन प्रसव की शुरुआत की गई है. चिकित्सकों के मुताबिक सीएचसी पर सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर प्रसव कराया गया है और जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ है.

सीएचसी में सिजेरियन प्रसव होगा
सीएचसी में सिजेरियन प्रसव होगा

वाराणसी: उत्तर प्रदेश सरकार लगातार जच्चा-बच्चा को स्वस्थ रखने के लिए तमाम योजनाओं के संचालन के जरिए सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. इसी क्रम में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सरकारी अस्पतालों के साथ ही सीएचसी केंद्रों पर भी सिजेरियन प्रसव की शुरुआत की गई है.

वाराणसी में प्रसव संबंधित सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं, जिसके तहत शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सामान्य के साथ सिजेरियन प्रसव की सुविधा को पूर्ण रूप से सक्रिय किया जा रहा है. इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संदीप चौधरी ने कहा कि प्रसव के सुविधाओं को लगातार बेहतर किया जा रहा है. जनपद के तीन राजकीय चिकित्सालय, दो एमसीएच विंग समेत ग्रामीण, शहरी सीएचसी पीचसी के साथ ही 115 उपस्वास्थ्य केंद्र पर 24 घंटे की सुविधा दी जा रही है. इतना ही नहीं दुर्गाकुंड, चौकाघाट, शिवपुर सीएचसी पर सामान्य के साथ सिजेरियन प्रसव की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. उन्होंने बताया कि अभी बीते दिन चौकाघाट,दुर्गाकुंड सीएचसी पर सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर प्रसव कराया गया है, जहां जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

यह भी पढ़ें- वाराणसी: ज्ञानवापी परिसर में मां श्रृंगार गौरी विवाद? क्या कहता है इतिहास?

सीएचसी केंद्रों पर हुई सिजेरियन प्रसव की शुरुआत

सीएससी दुर्गाकुंड प्रभारी डॉक्टर सारिका राय ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव पीड़ा के तहत गर्भवती महिलाएं आई थीं, जिन्हें भर्ती कराया गया. काफी प्रयास के बाद उनका सामान्य प्रसव नहीं हुआ,तो ऑपरेशन के जरिए उनका प्रसव कराया गया और जच्चा बच्चा पूरी तरीके से स्वस्थ हैं. उन्होंने बताया कि इस साल अब तक 19 सामान्य के साथ पांच सिजेरियन प्रसव किए जा चुके हैं. जबकि चौकाघाट सीएचसी प्रभारी डॉ मनमोहन के मुताबिक पिछले साल यहां 595 और इस वर्ष अब तक 45 सामान्य प्रसव किए जा चुके हैं. सिजेरियन के शुरुआत के बाद तीन सिजेरियन प्रसव सफलता पूर्वक किए गए हैं.

इन केंद्रों पर 24 घंटे प्रसव की निशुल्क सुविधा

- जिला महिला चिकित्सालय कबीर चौरा
- एमसीएच विंग जिला महिला चिकित्सालय कबीर चौरा
- एमसीएच विंग पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय पांडेपुर
- एसवीएम चिकित्सालय भेलूपुर
- एलबीएस चिकित्सालय रामनगर
- शहरी सीएचसी चौकाघाट,दुर्गाकुंड,शिवपुर,
- ग्रामीण सीएचसी आराजी लाइन,चोलापुर
- पीएचसी बड़ागांव, चिरईगांव,हरहुआ,सेवापुरी,काशी विद्यापीठ - 115 स्वास्थ्य उप केंद्र

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: उत्तर प्रदेश सरकार लगातार जच्चा-बच्चा को स्वस्थ रखने के लिए तमाम योजनाओं के संचालन के जरिए सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. इसी क्रम में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सरकारी अस्पतालों के साथ ही सीएचसी केंद्रों पर भी सिजेरियन प्रसव की शुरुआत की गई है.

वाराणसी में प्रसव संबंधित सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं, जिसके तहत शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सामान्य के साथ सिजेरियन प्रसव की सुविधा को पूर्ण रूप से सक्रिय किया जा रहा है. इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संदीप चौधरी ने कहा कि प्रसव के सुविधाओं को लगातार बेहतर किया जा रहा है. जनपद के तीन राजकीय चिकित्सालय, दो एमसीएच विंग समेत ग्रामीण, शहरी सीएचसी पीचसी के साथ ही 115 उपस्वास्थ्य केंद्र पर 24 घंटे की सुविधा दी जा रही है. इतना ही नहीं दुर्गाकुंड, चौकाघाट, शिवपुर सीएचसी पर सामान्य के साथ सिजेरियन प्रसव की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. उन्होंने बताया कि अभी बीते दिन चौकाघाट,दुर्गाकुंड सीएचसी पर सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर प्रसव कराया गया है, जहां जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

यह भी पढ़ें- वाराणसी: ज्ञानवापी परिसर में मां श्रृंगार गौरी विवाद? क्या कहता है इतिहास?

सीएचसी केंद्रों पर हुई सिजेरियन प्रसव की शुरुआत

सीएससी दुर्गाकुंड प्रभारी डॉक्टर सारिका राय ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव पीड़ा के तहत गर्भवती महिलाएं आई थीं, जिन्हें भर्ती कराया गया. काफी प्रयास के बाद उनका सामान्य प्रसव नहीं हुआ,तो ऑपरेशन के जरिए उनका प्रसव कराया गया और जच्चा बच्चा पूरी तरीके से स्वस्थ हैं. उन्होंने बताया कि इस साल अब तक 19 सामान्य के साथ पांच सिजेरियन प्रसव किए जा चुके हैं. जबकि चौकाघाट सीएचसी प्रभारी डॉ मनमोहन के मुताबिक पिछले साल यहां 595 और इस वर्ष अब तक 45 सामान्य प्रसव किए जा चुके हैं. सिजेरियन के शुरुआत के बाद तीन सिजेरियन प्रसव सफलता पूर्वक किए गए हैं.

इन केंद्रों पर 24 घंटे प्रसव की निशुल्क सुविधा

- जिला महिला चिकित्सालय कबीर चौरा
- एमसीएच विंग जिला महिला चिकित्सालय कबीर चौरा
- एमसीएच विंग पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय पांडेपुर
- एसवीएम चिकित्सालय भेलूपुर
- एलबीएस चिकित्सालय रामनगर
- शहरी सीएचसी चौकाघाट,दुर्गाकुंड,शिवपुर,
- ग्रामीण सीएचसी आराजी लाइन,चोलापुर
- पीएचसी बड़ागांव, चिरईगांव,हरहुआ,सेवापुरी,काशी विद्यापीठ - 115 स्वास्थ्य उप केंद्र

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.