ETV Bharat / state

BHU में पीएचडी छात्रा ने हाथ की नस काटी, जानिए क्यों किया ऐसा? - बीएचयू ट्रॉमा सेंटर

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एक शोध छात्रा ने परेशान होकर अपनी हाथ की नस को काट लिया. वार्डन ने तुरंत छात्रा को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में इलाज के भर्ती कराया.

BHU Trauma Center
BHU Trauma Center
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 30, 2023, 10:16 PM IST

Updated : Aug 30, 2023, 11:00 PM IST

वार्डन और शोध छात्र ने बताया.

वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय में ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जो विश्वविद्यालय प्रशासन को सकते में डाल दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बुधवार को सामने आया है. यहां विश्वविद्यालय में कला संकाय की शोध छात्रा ने छात्रावास में मानसिक दबाव में आकर अपने हाथ का नस काट ली. मामला सामने आने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई.

2
काशी हिंदू विश्वविद्यालय की घायल शोध छात्रा को अस्पताल ले जाते स्वास्थ्य कर्मी.


छात्रावास में छात्रा ने काटी हाथ की नस
विश्वविद्यालय के शोध छात्र सत्यवीर सिंह ने बताया कि कला संकाय विभाग के पीएचडी में एक छात्रा ने एडमिशन लिया था. यहां वह न्यू पीएचडी गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी. करीब डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी उसके विषय का चयन नहीं हुआ था. बुधवार को उसके परिजनों का फोन आया था कि वह फोन नहीं उठा रही है. इसके बाद वह अन्य छात्रों के साथ छात्रावास पहुंच गए. जहां उन्हें सूचना मिली कि छात्रा ने हाथ की नस काट ली है. यहां उसके साथ रहने वाली छात्रा और वार्डन ने तुरंत उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया. साथी छात्र ने बताया कि छात्रा को अब तक आरपीसी और रजिस्ट्रेशन लेटर भी नहीं मिला है. छात्रा को फेलोशिप भी नहीं मिल रही है. डीन ऑफिस में शिकायत के बाद भी कोई समाधान नहीं निकाला गया. इसी वजह से वह मानिसक रूप से परेशान हो गई थी.

छात्रा प्राथमिक इलाज के बाद हुई ठीक
वहीं, छात्रावास की वार्डन डॉक्टर स्वर्णलता ने बताया कि छात्रा अपने हाथों की नशों को काट लिया था. जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद छात्रा को वापस कर दिया है. छात्रा को वापस छात्रावास लाया जा रहा है. उससे बात करने पर ही मामले की जानकारी होगी.



यह भी पढ़ें- प्रिंसिपल ने भगवान कृष्ण के अवतार को बताया झूठ, पूजा-पाठ को कहा पाखंड, हिन्दू युवा वाहिनी ने दी तहरीर

यह भी पढ़ें- वाराणसी के होटल में मिली तमिलनाडु के पति-पत्नी की लाश, जांच में जुटी पुलिस

वार्डन और शोध छात्र ने बताया.

वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय में ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जो विश्वविद्यालय प्रशासन को सकते में डाल दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बुधवार को सामने आया है. यहां विश्वविद्यालय में कला संकाय की शोध छात्रा ने छात्रावास में मानसिक दबाव में आकर अपने हाथ का नस काट ली. मामला सामने आने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई.

2
काशी हिंदू विश्वविद्यालय की घायल शोध छात्रा को अस्पताल ले जाते स्वास्थ्य कर्मी.


छात्रावास में छात्रा ने काटी हाथ की नस
विश्वविद्यालय के शोध छात्र सत्यवीर सिंह ने बताया कि कला संकाय विभाग के पीएचडी में एक छात्रा ने एडमिशन लिया था. यहां वह न्यू पीएचडी गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी. करीब डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी उसके विषय का चयन नहीं हुआ था. बुधवार को उसके परिजनों का फोन आया था कि वह फोन नहीं उठा रही है. इसके बाद वह अन्य छात्रों के साथ छात्रावास पहुंच गए. जहां उन्हें सूचना मिली कि छात्रा ने हाथ की नस काट ली है. यहां उसके साथ रहने वाली छात्रा और वार्डन ने तुरंत उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया. साथी छात्र ने बताया कि छात्रा को अब तक आरपीसी और रजिस्ट्रेशन लेटर भी नहीं मिला है. छात्रा को फेलोशिप भी नहीं मिल रही है. डीन ऑफिस में शिकायत के बाद भी कोई समाधान नहीं निकाला गया. इसी वजह से वह मानिसक रूप से परेशान हो गई थी.

छात्रा प्राथमिक इलाज के बाद हुई ठीक
वहीं, छात्रावास की वार्डन डॉक्टर स्वर्णलता ने बताया कि छात्रा अपने हाथों की नशों को काट लिया था. जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद छात्रा को वापस कर दिया है. छात्रा को वापस छात्रावास लाया जा रहा है. उससे बात करने पर ही मामले की जानकारी होगी.



यह भी पढ़ें- प्रिंसिपल ने भगवान कृष्ण के अवतार को बताया झूठ, पूजा-पाठ को कहा पाखंड, हिन्दू युवा वाहिनी ने दी तहरीर

यह भी पढ़ें- वाराणसी के होटल में मिली तमिलनाडु के पति-पत्नी की लाश, जांच में जुटी पुलिस

Last Updated : Aug 30, 2023, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.