वाराणसी: बीएचयू प्रशासन ने नए ऑनलाइन सत्र की तैयारियां तेज हो गई हैं. इसे लेकर बीएचयू ने एकेडमिक कैलेंडर में स्पष्ट कर दिया है कि 6 नवंबर से स्नातक प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं ऑनलाइन शुरू हो जाएंगी, जो 21 फरवरी तक संचालित की जाएंगी. वहीं स्नातक की काउंसलिंग अगले महीने की शुरुआत में समाप्त हो जाएगी.
काशी हिंदू विश्वविद्यालय प्रवेश प्रक्रिया अपने समाप्ति के अंतिम चरण में है और नए सत्र की शुरुआत भी जल्द हो सकती है. वैश्विक महामारी कोरोना के कारण बीते 5 माह के विलंब से शुरू हो रहे नए सत्र के छात्रों में अपना कोर्स पूरा ना हो पाने का खासा दबाव है. लेकिन उनके लिए ज्यादा चिंता करने की बात नहीं है क्योंकि बीएचयू ने एकेडमिक कैलेंडर में स्पष्ट कर दिया है कि छह नवंबर से स्नातक के पहले सेमेस्टर की कक्षाएं ऑनलाइन शुरू होंगी जो 21 फरवरी तक संचालित की जाएंगी.
बीएचयू में स्नातक की काउंसलिंग 3 से 4 नवंबर तक समाप्त हो जाएगी. बीएचयू के कई संख्याओं में अभी भी स्नातकोत्तर कि पहले सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू नहीं हुई है बता दें कि अभी तक स्नातकोत्तर की काउंसलिंग भी पूरी नहीं हुई है. इस बारे में बीएचयू के जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर राजेश शाह ने बताया है कि एकेडमिक कैलेंडर का पूर्णता पालन हो रहा है और स्नातक के पहले सेमेस्टर की कक्षाएं 6 नवंबर से शुरू हो जाएंगी.
एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार परास्नातक के प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं 5 फरवरी तक संचालित की जाएंगी. वहीं अन्य सेमेस्टर की कक्षाएं 10 दिसंबर से शुरू हो चुकी है. स्नातक पाठ्यक्रमों के दूसरे सेमेस्टर की कक्षाएं नए सत्र के 10 मार्च से 25 जून तक चलेंगी. वहीं स्नातकोत्तर की कक्षाएं नए सत्र के 25 फरवरी से शुरू होकर 12 जून तक चलेंगी.
बता दें कि बीएचयू के इस एकेडमिक कैलेंडर में चिकित्सा विज्ञान संस्थान, कृषि विज्ञान संस्थान व प्रबंध शास्त्र संस्थान को छोड़ अन्य सभी संकायों व संस्थानों में स्नातकोत्तर व स्नातक पाठ्यक्रमों को शामिल किया गया है.