ETV Bharat / state

जब ब्रिटेन के नागरिक बोले भारत माता की जय... - भारत माता मंदिर

देश में चारों तरफ आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. सरकार की तरफ से हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में नमामि गंगे के सदस्य तिरंगा लेकर वाराणसी के भारत माता मंदिर पहुंचे. यहां से उन्होंने 15 अगस्त को देश की आजादी के मौके पर काशीवासियों से तिरंगा फहराने की अपील की.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 8:57 PM IST

वाराणसी: देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को नमामि गंगे के सदस्यों ने वाराणसी के भारत माता मंदिर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर भारत माता की आरती उतारी और वंदे मातरम राष्ट्रगीत गाया. भारत माता के जयकारों के साथ उन्होंने काशीवासियों से हर घर तिरंगा फहराने की अपील की. इस दौरान ब्रिटेन के नागरिक भी भारत माता के जयकारे लगाते नजर आए.

बता दें कि कार्यक्रम के दौरान पूरा परिसर 'रघुपति राघव राजाराम, पतित पावन सीताराम' के भजन से गूंज उठा. इस दौरान भारत माता मंदिर परिसर में मौजूद ब्रिटेन के नागरिकों ने भी राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर भारत माता की जय बोला. नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि ये महोत्सव राष्ट्र के जागरण का महोत्सव है. हर घर तिरंगा फहराने से राष्ट्रप्रेम जागृत होगा. इससे देश भक्ति का जज्बा पैदा होगा.

यह भी पढ़ें- आजादी से अब तक मेरठ का यह परिवार बना रहा है तिरंगा, सरकार से है मदद की गुहार

इस दौरान राजेश शुक्ला ने काशीवासियों से अपील की कि अपनी लोकतांत्रिक परंपराओं पर गर्व करते हुए 13 से 15 अगस्त तक सभी लोग अपने घरों में तिरंगा फहराएं. उन्होंने कहा कि देश भक्ति की भावना का विकास जरूरी है. बता दें कि इस आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, अमलेश शुक्ला, सीमा चौधरी, महानगर सहसंयोजक सारिका गुप्ता समेत तमाम लोग मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को नमामि गंगे के सदस्यों ने वाराणसी के भारत माता मंदिर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर भारत माता की आरती उतारी और वंदे मातरम राष्ट्रगीत गाया. भारत माता के जयकारों के साथ उन्होंने काशीवासियों से हर घर तिरंगा फहराने की अपील की. इस दौरान ब्रिटेन के नागरिक भी भारत माता के जयकारे लगाते नजर आए.

बता दें कि कार्यक्रम के दौरान पूरा परिसर 'रघुपति राघव राजाराम, पतित पावन सीताराम' के भजन से गूंज उठा. इस दौरान भारत माता मंदिर परिसर में मौजूद ब्रिटेन के नागरिकों ने भी राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर भारत माता की जय बोला. नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि ये महोत्सव राष्ट्र के जागरण का महोत्सव है. हर घर तिरंगा फहराने से राष्ट्रप्रेम जागृत होगा. इससे देश भक्ति का जज्बा पैदा होगा.

यह भी पढ़ें- आजादी से अब तक मेरठ का यह परिवार बना रहा है तिरंगा, सरकार से है मदद की गुहार

इस दौरान राजेश शुक्ला ने काशीवासियों से अपील की कि अपनी लोकतांत्रिक परंपराओं पर गर्व करते हुए 13 से 15 अगस्त तक सभी लोग अपने घरों में तिरंगा फहराएं. उन्होंने कहा कि देश भक्ति की भावना का विकास जरूरी है. बता दें कि इस आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, अमलेश शुक्ला, सीमा चौधरी, महानगर सहसंयोजक सारिका गुप्ता समेत तमाम लोग मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.