वाराणसी: गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल एक बार फिर सावन के पहले सोमवार पर काशी में देखने को मिली. शहर के रथ यात्रा मार्ग पर कांवड़ियों के लिए सैलून लगाया गया है. सैलून के लोग बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को मुफ्त सेवा देते नजर आए.
धर्म की नगरी काशी में मुस्लिम युवक साजिद इकबाल बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर से आने वाले कांवड़ियों की सेवा में लगे हुए हैं. इकबाल ने कांवड़ियों के लिए सैलून खोला है, जिसमें वो शेविंग, हेयर कटिंग जैसी सेवा मुफ्त में दे रहे हैं. इसके पीछे का कारण उन्होंने बताया कि जब वह छात्र थे तो अपने दोस्तों के साथ बाबा धाम गए थे. उन्हें कावड़ियों के कष्ट का एहसास हुआ था. तब उन्होंने निर्णय लिया था कि जब वह बड़े होकर अपने प्रोफेशन के जरिए कांवड़ियों की सेवा करेंगे.
इसी को लेकर साजिद काशी में पिछले दो वर्षों से कांवड़ियों की सेवा में लगे हुए हैं. सावन के प्रत्येक सोमवार को कांवड़ियों को निशुल्क सेवा प्रदान करते हैं. कांवड़िये भी साजिद द्वारा दी जा रही सेवा से बेहद खुश नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि कावड़ यात्रा के दौरान उनको बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यहां आकर निशुल्क सेवा लेकर बहुत आराम मिल रहा है.