वाराणसी: बसपा सांसद अतुल राय को एमपी-एमएलए कोर्ट ने वाराणसी में एक युवती से रेप के मामले में बाइज्जत बरी कर दिया है. अतुल राय के बरी होने के बाद ईटीवी भारत ने उनके पिता भरत सिंह और उनके भाई पवन सिंह से बातचीत की. पिता भरत सिंह का कहना है कि बीते 3 सालों से पूरा परिवार जिस मानसिक प्रताड़ना से गुजर रहा है, वह बताया नहीं जा सकता है.
पिता भरत सिंह ने कहा कि अतुल के कई दुश्मन हैं. उनके कम समय और कम उम्र में प्रसिद्धि की वजह लोग उनसे जुड़ गए हैं. उनको फंसाने के लिए रोज षड्यंत्र रचे जा रहे हैं. लेकिन सत्य की जीत होती है, आज यह साबित हो गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले के बाद बीते 3 सालों से पूरा परिवार जिस मानसिक प्रताड़ना से गुजर रहा है, वह बयां नहीं किया जा सकता है.
इस मामले में अतुल राय के भाई पवन सिंह ने कहा कि अतुल को फंसाने के लिए मुख्तार अंसारी ने अपने गुर्गे अंगद राय से कहकर पूरा कुचक्र रचा था. लेकिन सब दूध का दूध और पानी का पानी हो गया. जो सत्य है, वो सामने आ गया है. बेवजह उनके भाई को फंसाने की कोशिश की गई थी. लेकिन घोसी की जनता ने उन्हें जीत दिलाकर पहले ही लोकसभा में भेजा और उसके बाद आज न्यायालय पर विश्वास का हमें नतीजा मिला है.
यह भी पढ़ें- बीएसपी सांसद अतुल राय तीन साल पुराने रेप केस मामले में बरी
मामले में अतुल राय के वकील अनुज यादव का कहना है कि जिस तरह से इस मामले में एक के बाद एक सबूत कोर्ट के सामने रखे जा रहे थे. उससे यह पहले ही साफ हो गया था कि यह मामला बेवजह खड़ा किया गया है. 30 से ज्यादा साक्ष्य कोर्ट के सामने रखे गए, तमाम दलीलें दी गई. उसके बाद न्यायालय ने आज अपना फैसला सुनाकर अतुल को बाइज्जत बरी कर दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप