वाराणसीः कांग्रेस का दामन छोड़कर टीएमसी का साथ पाने वाले ललितेश पति त्रिपाठी का पार्टी ज्वाइन करने का असर अब स्पष्ट रूप से देखने को मिल रहा है. जिसका परिणाम है कि रविवार को वाराणसी में करीब 25 कार्यकर्ताओं ने टीमसी को ज्वाइन किया है. जिसमें कांग्रेस के कई बड़े नेता भी शामिल हैं.
आपको बता दें कि ललितेश के टीएमसी ज्वाइन करने के बाद से ही काफी सारे कयास लगने शुरू हो गए थे. आज जिस तरीके से ललितेश पति त्रिपाठी के वाराणसी पहुंचने पर औरंगाबाद हाउस में करीब दो दर्जन से ज्यादा कांग्रेसियों ने तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ली. उससे निश्चित तौर पर कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है. कहीं न कहीं ललितेश अब कांग्रेस को कमजोर करने की मुख्य कड़ी बन चुके हैं. विदित हो कि टीमएससी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष नीरज राय ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष विजय शंकर पाण्डेय, पूर्व चेयरमैन बैजनाथ सिंह, शशि उपाध्याय, पूर्व महामंत्री एवं प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी बाकी अन्य कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी.
इस दौरान मीडिया से बातचीत में ललितेश पति त्रिपाठी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस एक अलग सिद्धांत की पार्टी है. जिसका उत्तर प्रदेश के चुनाव पर निश्चित तौर पर असर पड़ेगा. उन्होंने बताया कि मैंने अपनी उपेक्षा की वजह से कांग्रेस पार्टी का दामन नहीं छोड़ा था, बल्कि मेरे परिवार और अन्य पुराने कांग्रेसियों की उपेक्षा की वजह से मैंने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया और तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुआ. उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ना मेरी प्राथमिकता नहीं है. अगर पार्टी को मजबूत करने के लिए मुझे कहा गया कि चुनाव नहीं लड़ना है, तो मैं पार्टी के लिए काम करूंगा. अगर वो कहते हैं चुनाव लड़ना है, तो उसके लिए भी मैं तैयार हूं.
इसे भी पढ़ें- अखिलेश यादव की विजय रथ यात्रा पहुंची हरदोई, सरदार पटेल की जयंती पर मूर्ति का करेंगे लोकार्पण
ललितेश ने बताया कि 2022 का चुनाव नजदीक है. ऐसे में हम सब की कोशिश है कि जल्द ममता बनर्जी वाराणसी आए और निश्चित तौर पर नवंबर में वो वाराणसी आ सकती हैं. जहां उनके आगमन पर ही सीटों का निर्धारण और टीमसी एसपी गठबंधन पर भी चर्चा होगी. उन्होंने बताया कि जब ममता बनर्जी का वाराणसी में आगमन होगा, तब सैकड़ों की संख्या में लोग पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे.