वाराणसी: घर-घर, गांव-गांव, हर मजरे तक बिजली पहुंचाने के साथ गरीबों को मुफ्त बिजली का कनेक्शन देने के लिए केंद्र सरकार की सौभाग्य योजना को अब दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है. मंत्रालय ने सिर्फ कनेक्शन देने की अनुमति दी है, जबकि तार और पोल लगाने की अनुमति का इंतजार अभी भी निगम को है.
डेढ़ लाख लोगों को मिलेगा लाभ
दरअसल पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने ऊर्जा मंत्रालय से मुफ्त कनेक्शन देने की सौभाग्य योजना को दिसंबर तक बढ़ाए जाने का अनुरोध किया था. इस पर ऊर्जा मंत्रालय ने अनुमति दे दी है. मंत्रालय से हरी झंडी मिलने के बाद वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, बस्ती, प्रतापगढ़ सहित कई जिलों के लगभग 6,700 मजरों तक बिजली पहुंचाई जा सकेगी. इसका फायदा करीब डेढ़ लाख लोगों को सीधे तौर पर मिलेगा.
दिसंबर तक बढ़ाई गई योजना
दरअसल अक्टूबर 2017 में सौभाग्य योजना को पूरे देश में लांच किया गया था. योजना की अवधि पिछले साल ही खत्म हो गई थी, लेकिन पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के अनुरोध पर ऊर्जा मंत्रालय ने इस योजना को बढ़ाकर मार्च 2020 तक कर दिया था. बाजवूद इसके लाखों लोगों तक कनेक्शन देने का कार्य बाकी रह गया था. इसी बीच लॉकडाउन की वजह से काम पूरी तरह से रुक गया.
2021 तक का प्रस्ताव भी दिया गया
इसके बाद पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम ने फिर ऊर्जा मंत्रालय फेज 2 की डेट बढ़ाने की अपील की थी, जबकि फेज थ्री को भी 2021 मार्च तक बढ़ाए जाने का लेटर भी मंत्रालय को लिखा जा चुका है. अधिकारियों की मानें तो अभी तक पूर्वांचल में सौभाग्य योजना के तहत 17.60 लाख लोगों के घर रोशन हुए हैं. इन सभी को मुफ्त कनेक्शन दिया गया है.
इस बारे में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निदेशक के बालाजी का कहना है कि सौभाग्य योजना के तहत लोगों को कनेक्शन देने की अवधि को ऊर्जा मंत्रालय ने दिसंबर तक बढ़ाया है. इसका सीधा फायदा गरीब तबके को मिलेगा और बिजली मुफ्त में उनके घर तक पहुंचेगी. इसके तहत 6,700 मजरों में करीब डेढ़ लाख लोगों को इस योजना का सीधा लाभ मिलेगा.