ETV Bharat / state

325 आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेकर कुपोषण दूर करेंगे राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल - nutrition kit helpful for child

यूपी के वाराणसी जिले में प्रदेश के राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने उत्तरी विधानसभा क्षेत्र की लगभग सवा तीन सौ आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद ले लिया है. जहां राज्यमंत्री कुपोषित बच्चों को पौष्टिक थैलियां और वर्ष में एक बार कपड़े बांटेंगे. इससे जनपद के बच्चों का कुपोषण दूर होगा.

पौष्टिक थैली देते राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल.
पौष्टिक थैली देते राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल.
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 1:59 PM IST

वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के गांव गोद लेने की तर्ज पर प्रदेश के राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने उत्तरी विधानसभा क्षेत्र की लगभग सवा तीन सौ आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद ले लिया है. इसके अंतर्गत वे कुपोषित बच्चों को प्रत्योक माह लाई-चना, गुण, मिठाई, फल, बिस्कुट आदि का वितरण कराएंगे. इसके अलावा बच्चों की अन्य जरूरतों को समझते हुए उन्हें कपड़े भी मुहैया कराए जाएंगे.

कुपोषित बच्चों को मिलेगी पौष्टिक थैली
उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने रविवार को गुलाब बाग स्थित उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के कार्यालय में आंगनबाड़ी की मुख्य सेविकाओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने घोषणा की कि वे प्रत्येक माह अति कुपोषित व कुपोषित बच्चों के लिए लाई-चना, गूण, मिठाई, फल, बिस्कुट का वितरण कराएंगे. उन्होंने बताया कि वरुणा उस पार के कुपोषित बच्चों के लिए पुष्टाहार थैली का वितरण किया जाएगा. जिसका वितरण खजूरी स्थित बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय से किया जाएगा. जबकि वरुणा इस पार के कुपोषित बच्चों के वितरण के लिए पुष्टाहार उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के गुलाब बाग कार्यालय से वितरित किया जाएगा. दोनों स्थानों पर हर 15 दिन में यह कार्य संपादित किया जाएगा.

वर्ष में एक बार मिलेगें कपड़े
वहीं मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने बताया कि कुपोषित बच्चों के लिए वर्ष में एक बार कपड़े भी दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री व राज्यपाल की मंशा के अनुरूप पुष्टाहार सामग्री वितरण का मुख्य उद्देश्य कुपोषित बच्चों को स्वस्थ करना व रखना है, क्योंकि ये बच्चे देश के भविष्य हैं. उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में 400 से ज्यादा कुपोषित बच्चे हैं. इनकी दो श्रेणियां हैं, अतिकुपोषित और कुपोषित. ऐसे सभी बच्चों को माह में दो बार आंगनबाड़ी की मुख्य सेविकाएं और कार्यकत्री के माध्यम से वितरण कराया जाएगा.

पीएम के संसदीय क्षेत्र में गोद लिए 325 आंगनबाड़ी केंद्र
वहीं मंत्री रविंद्र जायसवाल ने अपने विधानसभा कार्यालय गुलाबबाग से पुष्टाहार थैली वितरण के कार्य का शुभारंभ भी किया. इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी नगर मनोज गौतम के अलावा बड़ी संख्या में मुख्य सहायिकाएं और कार्यकत्री मौजूद रहीं. बता दें कि वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी का संसदीय क्षेत्र है.

वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के गांव गोद लेने की तर्ज पर प्रदेश के राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने उत्तरी विधानसभा क्षेत्र की लगभग सवा तीन सौ आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद ले लिया है. इसके अंतर्गत वे कुपोषित बच्चों को प्रत्योक माह लाई-चना, गुण, मिठाई, फल, बिस्कुट आदि का वितरण कराएंगे. इसके अलावा बच्चों की अन्य जरूरतों को समझते हुए उन्हें कपड़े भी मुहैया कराए जाएंगे.

कुपोषित बच्चों को मिलेगी पौष्टिक थैली
उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने रविवार को गुलाब बाग स्थित उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के कार्यालय में आंगनबाड़ी की मुख्य सेविकाओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने घोषणा की कि वे प्रत्येक माह अति कुपोषित व कुपोषित बच्चों के लिए लाई-चना, गूण, मिठाई, फल, बिस्कुट का वितरण कराएंगे. उन्होंने बताया कि वरुणा उस पार के कुपोषित बच्चों के लिए पुष्टाहार थैली का वितरण किया जाएगा. जिसका वितरण खजूरी स्थित बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय से किया जाएगा. जबकि वरुणा इस पार के कुपोषित बच्चों के वितरण के लिए पुष्टाहार उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के गुलाब बाग कार्यालय से वितरित किया जाएगा. दोनों स्थानों पर हर 15 दिन में यह कार्य संपादित किया जाएगा.

वर्ष में एक बार मिलेगें कपड़े
वहीं मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने बताया कि कुपोषित बच्चों के लिए वर्ष में एक बार कपड़े भी दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री व राज्यपाल की मंशा के अनुरूप पुष्टाहार सामग्री वितरण का मुख्य उद्देश्य कुपोषित बच्चों को स्वस्थ करना व रखना है, क्योंकि ये बच्चे देश के भविष्य हैं. उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में 400 से ज्यादा कुपोषित बच्चे हैं. इनकी दो श्रेणियां हैं, अतिकुपोषित और कुपोषित. ऐसे सभी बच्चों को माह में दो बार आंगनबाड़ी की मुख्य सेविकाएं और कार्यकत्री के माध्यम से वितरण कराया जाएगा.

पीएम के संसदीय क्षेत्र में गोद लिए 325 आंगनबाड़ी केंद्र
वहीं मंत्री रविंद्र जायसवाल ने अपने विधानसभा कार्यालय गुलाबबाग से पुष्टाहार थैली वितरण के कार्य का शुभारंभ भी किया. इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी नगर मनोज गौतम के अलावा बड़ी संख्या में मुख्य सहायिकाएं और कार्यकत्री मौजूद रहीं. बता दें कि वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी का संसदीय क्षेत्र है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.