वाराणसीः विज्ञान के प्रति बच्चों की रुचि को बढ़ाने के लिए अब वाराणसी जनपद में मिनी साइंस सेंटर बनाया जाएगा. यहां पर बच्चे विज्ञान की बुनियादी जानकारी को आसानी से ग्रहण कर सकेंगे. खास बात यह है कि यह मिनी सेंटर जनपद के 220 कम अपोजिट विद्यालयों में बनाया जाएगा, जहां बच्चे अपने मन के रहस्य को सुलझा सकेंगे.
6 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा है मिनी साइंस सेंटर
बता दें, कि बाल वैज्ञानिकों के मन के रहस्य को सुलझाने और साइंस में उनकी रुचि को बढ़ाने के लिए जनपद में मिनी साइंस सेंटर बनाया जा रहा है. जनपद के 220 कंपोजिट विद्यालयों में बनाया जाएगा. इसे बनाने में लगभग 6 करोड़ खर्च होंगे. इस बारे में बीएसए राकेश सिंह ने बनाया बताया कि सीडीओ की पहल पर इसकी शुरुआत की गई है, सबसे पहले 8 ब्लॉक और नगर क्षेत्रों के स्कूल में जून के आखिरी तक निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. उन्होंने बताया कि इसके लिए एक स्कूल में 75 मॉडल की सुविधा होगी. यह मॉडल छात्र-छात्राओं के पाठ्यक्रम पर आधारित होंगे और मॉडल के माध्यम से विद्यार्थियों को विज्ञान की कठिन पाठ्य को भी आसानी से सिखाया जाएगा, ताकि बच्चे आसानी से विज्ञान को समझ सके.
पढ़ेंः यूपी में बन रहे 75 डिग्री कॉलेजों में सिर्फ 7 से 8 हुए हैंडओवर, नहीं पता कब से होंगे दाखिले
अब बच्चे आसानी से विज्ञान के पाठ का कर सकेंगे अध्ययन
उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूलों में बच्चों के अंदर तमाम तरीके की प्रतिभाएं होती हैं और उन प्रतिभाओं को बेहतर बनाने की जरूरत है. ऐसे में यह साइंस सेंटर निश्चित तौर पर बच्चों में जहां विज्ञान की बुनियादी जानकारी को मजबूत करेगा. वहीं, बच्चों में सोचने समझने की क्षमता को भी विकसित करेगा और बच्चे नए-नए चीजों के प्रयोग लिए भी प्रेरित होंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप