वाराणसी: जिले के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एयरपोर्ट पर विदेश से तस्करी कर लाया जा रहा सोना बरामद हुआ है. ये सोना कॉफी ग्राइंडर की मोटर और एग्जास्ट फैन की मोटर में छुपाकर लाया जा रहा था, जिसकी कीमत लाखों रुपये है. कस्टम विभाग की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
शारजाह से लाया गया था सोना
वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शारजाह से वाराणसी आ रही फ्लाइट संख्या IX184 से तस्करी कर लाया जा रहा सोना कस्टम विभाग ने जब्त किया है. बताया जा रहा है कि बरामद विदेशी सोना कॉफी ग्राइंडर की मोटर और एग्जास्ट फैन की मोटर में छुपाकर लाया जा रहा था. शक होने पर एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम विभाग की टीम ने बक्सर बिहार के निवासी जितेंद्र पासवान को रोका और जांच की. जांच के दौरान कुल 699.600 ग्राम सोना बरामद हुआ, जिसकी कीमत 33,58,080 रुपये है. टीम ने आरोपी जितेंद्र पासवान को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें: बदमाशों ने घर पर धावा बोला, लूटपाट के बाद किसान को पीटकर किया घायल