ETV Bharat / state

पीएम के दौरे से पहले मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर हुआ 'बनारस'

प्रधानमंत्री के दौरे के ठीक पहले स्टेशन का नाम बदलने के साथ ही ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, कोच गाइडेंस बोर्ड, डिजिटल चार्टिंग बोर्ड, फूड प्लाजा के नेम बोर्ड, आरपीएफ समेत विभिन्न कार्यालयों के बोर्ड पर बनारस अंकित कर दिया गया है.

author img

By

Published : Jul 14, 2021, 9:13 PM IST

पीएम के दौरे से पहले मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर हुआ 'बनारस'
पीएम के दौरे से पहले मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर हुआ 'बनारस'

वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के अंतर्गत वाराणसी-प्रयागराज रेल खंड स्थित मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का नाम अब बनारस रखने की स्वीकृति रेलवे बोर्ड से मिल गई है.

इसी के तहत बुधवार को मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का नाम परिवर्तन कर बनारस करने की कार्यवाही की गई. अब इस स्टेशन का नाम हिन्दी में बनारस तथा अंग्रेजी में BANARAS होगा.

इस स्टेशन का कोड BSBS होगा. इसके साथ ही काशी के विद्वतजन की मांग पर इस स्टेशन की नाम पट्टिका पर संस्कृत में भी इसका नाम (बनारसः) अंकित किया गया है.

पीएम के दौरे से पहले मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर हुआ 'बनारस'
पीएम के दौरे से पहले मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर हुआ 'बनारस'

ज्ञात हो कि बुधवार रात 12 बजे (15 जुलाई, 2021) से इस स्टेशन से जारी होने वाले टिकटों पर भी स्टेशन का नाम बनारस एवं स्टेशन कोड BSBS अंकित होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे के एक दिन पहले किए गए इस कार्य के अंतर्गत स्टेशन का कोड, स्टेशन की होर्डिंग, पट्टीका इलेक्ट्रॉनिक लाइट, मंडुआडीह स्टेशन के जगह सब वाराणसी कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें : कल उठेगा 'क्योटो' जैसी काशी से पर्दा, भारत-जापान की दोस्ती का मिसाल 'रुद्राक्ष' तैयार

मंडुआडीह स्टेशन से बनारस करने की अधिसूचना 16 सितंबर 2020 को जारी गई गई थी. कुछ अड़चनों के चलते नाम में बदलाव नहीं किया जा सका. अब प्रधानमंत्री के दौरे के ठीक पहले इसे बदल कर बनारस कर दिया गया है.

पीएम के दौरे से पहले मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर हुआ 'बनारस'
पीएम के दौरे से पहले मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर हुआ 'बनारस'
जिले के मंडुवाडीह स्टेशन का निरंतर विकास किया जा रहा है. इसके तहत यहां कई गाड़ियों का संचलान बढ़ाया गया है. इसी बीच इसका नाम बनारस करने की मांग उठने लगी. 16 सितंबर 2020 को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बनारस नाम रखने की अनुमति प्रदान कर दी.

इसके बाद इस स्टेशन का नाम बनारस कर दिया गया था. हालांकि कोड, पट्टिका, ट्रेन डिस्प्ले, फ़ूड प्लाजा इत्यादि में नाम परिवर्तित करने में समय लगने के कारण इसे दोबारा मंडुआडीह कर दिया गया था.

प्रधानमंत्री के दौरे के ठीक पहले स्टेशन का नाम बदलने के साथ ही ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, कोच गाइडेंस बोर्ड, डिजिटल चार्टिंग बोर्ड, फूड प्लाजा के नेम बोर्ड, आरपीएफ समेत विभिन्न कार्यालयों के बोर्ड पर बनारस अंकित कर दिया गया है.

वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के अंतर्गत वाराणसी-प्रयागराज रेल खंड स्थित मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का नाम अब बनारस रखने की स्वीकृति रेलवे बोर्ड से मिल गई है.

इसी के तहत बुधवार को मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का नाम परिवर्तन कर बनारस करने की कार्यवाही की गई. अब इस स्टेशन का नाम हिन्दी में बनारस तथा अंग्रेजी में BANARAS होगा.

इस स्टेशन का कोड BSBS होगा. इसके साथ ही काशी के विद्वतजन की मांग पर इस स्टेशन की नाम पट्टिका पर संस्कृत में भी इसका नाम (बनारसः) अंकित किया गया है.

पीएम के दौरे से पहले मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर हुआ 'बनारस'
पीएम के दौरे से पहले मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर हुआ 'बनारस'

ज्ञात हो कि बुधवार रात 12 बजे (15 जुलाई, 2021) से इस स्टेशन से जारी होने वाले टिकटों पर भी स्टेशन का नाम बनारस एवं स्टेशन कोड BSBS अंकित होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे के एक दिन पहले किए गए इस कार्य के अंतर्गत स्टेशन का कोड, स्टेशन की होर्डिंग, पट्टीका इलेक्ट्रॉनिक लाइट, मंडुआडीह स्टेशन के जगह सब वाराणसी कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें : कल उठेगा 'क्योटो' जैसी काशी से पर्दा, भारत-जापान की दोस्ती का मिसाल 'रुद्राक्ष' तैयार

मंडुआडीह स्टेशन से बनारस करने की अधिसूचना 16 सितंबर 2020 को जारी गई गई थी. कुछ अड़चनों के चलते नाम में बदलाव नहीं किया जा सका. अब प्रधानमंत्री के दौरे के ठीक पहले इसे बदल कर बनारस कर दिया गया है.

पीएम के दौरे से पहले मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर हुआ 'बनारस'
पीएम के दौरे से पहले मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर हुआ 'बनारस'
जिले के मंडुवाडीह स्टेशन का निरंतर विकास किया जा रहा है. इसके तहत यहां कई गाड़ियों का संचलान बढ़ाया गया है. इसी बीच इसका नाम बनारस करने की मांग उठने लगी. 16 सितंबर 2020 को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बनारस नाम रखने की अनुमति प्रदान कर दी.

इसके बाद इस स्टेशन का नाम बनारस कर दिया गया था. हालांकि कोड, पट्टिका, ट्रेन डिस्प्ले, फ़ूड प्लाजा इत्यादि में नाम परिवर्तित करने में समय लगने के कारण इसे दोबारा मंडुआडीह कर दिया गया था.

प्रधानमंत्री के दौरे के ठीक पहले स्टेशन का नाम बदलने के साथ ही ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, कोच गाइडेंस बोर्ड, डिजिटल चार्टिंग बोर्ड, फूड प्लाजा के नेम बोर्ड, आरपीएफ समेत विभिन्न कार्यालयों के बोर्ड पर बनारस अंकित कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.